Greater Noida Authority युवाओं, छात्रों और वर्किंग वुमन को देने जा रहा खास तोहफा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (23/11/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की 141वीं बोर्ड बैठक में युवाओं के लिए टूल रूम बनाने पर मुहर लगी। इस टूल रूम में ट्रेनिंग से युवाओं (Youth) के रोजगार की राह खुलेगी। साथ ही बैठक में छात्रों को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा विकसित करने और वर्किंग महिलाओं के लिए भी वुमेंस हॉस्टल बनाने के निर्देश दिए।
भारत सरकार (Government OF India) की योजना के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा और आसपास के युवाओं को तकनीकी दक्षता देकर उद्योगों के हिसाब से तैयार करने के लिए जल्द ही टूल रूम (Tool Room) शुरू होने जा रहा है। भारत सरकार की तरफ से निर्माणाधीन टूल रूम के कंपलीशन के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने टाइम एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसका कंपलीशन होने से युवाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम (Training Program) जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
दरअसल, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से पूर्व में ही जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर प्राधिकरण ने सेक्टर ईकोटेक 8 में 15 एकड़ जमीन पूर्व में आवंटित (Allotted) की है। इस सेंटर में भारत सरकार की तरफ से 8 से 10 हजार स्थानीय युवाओं को युवाओं को विभिन्न ट्रेंड में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उनको यहां के उद्योगों (Industries) में रोजगार (Employment) के अवसर आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन दीपक कुमार ने शिक्षा प्राप्त करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा आने वाले छात्रों (Students) को रहने के लिए छात्रावास (Hostel) की सुविधा विकसित करने के निर्देश दोनों प्राधिकरण को दिए हैं, जिसमें छात्रों को शिक्षण कार्य से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। मसलन, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हाल, कंप्यूटर लैब आदि।
इसके अतिरिक्त वर्किंग महिलाओं (Working Women) के लिए भी वुमेंस हॉस्टल (Women’s Hostel) बनाने को कहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
बैठक की अध्यक्षता आईडीसी व प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक कुमार ने की, जिसमें अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार और सीईओ एनजी रवि कुमार भी मुख्य भूमिका रही।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।