दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: सर्दी से बचाव के लिए नाइट गार्ड्स को हीटर

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (22 नवंबर, 2025): दिल्ली की रेखा सरकार ने सर्दी और प्रदूषण—दोनों चुनौतियों से निपटने के लिए एक संवेदनशील और दूरदर्शी कदम उठाया है। राजधानी में नाइट गार्ड्स को हीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे ठंड से बचने के लिए लकड़ी या कोयला जलाने की मजबूरी से बाहर आ सकें। पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभिन्न आरडब्ल्यूए को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए और कहा कि “यह पहल मानवता, जन-सहभागिता और पर्यावरण सुरक्षा—तीनों को जोड़ने वाला एक नया मॉडल है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार सीएसआर फंडिंग के माध्यम से 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक हीटर आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराएगी। इससे बायोमास बर्निंग में कमी आएगी, जो राजधानी के प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए बहुआयामी रणनीति लागू कर रही है—जिसमें स्वच्छता अभियान की सख़्त निगरानी, अत्याधुनिक मशीनरी का उपयोग, और सार्वजनिक परिवहन को तेज़ी से इलेक्ट्रिक बनाना शामिल है।

कार्यक्रम में सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक तिलक राम गुप्ता, राजकुमार भाटिया और कई आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें केवल असुविधाजनक प्रयोगों तक सीमित रहीं, जबकि वर्तमान सरकार स्थायी और वैज्ञानिक समाधान की दिशा में काम कर रही है, जिसमें क्लाउड सीडिंग जैसी उन्नत तकनीक भी शामिल है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पहल को “दिल्ली में बायोमास बर्निंग रोकने की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ–नौ महीनों में सरकार ने कंस्ट्रक्शन साइट्स की कड़ी मॉनिटरिंग, एंटी-स्मॉग गन की अनिवार्यता और हजारों औद्योगिक इकाइयों को पॉल्यूशन मानकों के दायरे में लाकर यह साबित किया है कि प्रदूषण नियंत्रण उनके लिए सिर्फ वादा नहीं, जिम्मेदारी है।

सरकारी प्रयासों, जन-सहयोग और तकनीक—इन तीन स्तंभों के सहारे रेखा सरकार दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और सतत विकास का मॉडल शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।