विदेशों में नौकरी का झांसा देकर कराते थे ऑनलाइन ठगी, दिल्ली पुलिस ने कैसे किया पर्दाफाश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (22 November 2025): दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय साइबर-ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय युवाओं को विदेश में हाई-सैलरी जॉब का लालच देकर म्यांमार ले जाते थे। वहां पहुंचने के बाद इन युवाओं से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी कराई जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बवाना निवासी दानिश राजा और फरीदाबाद निवासी हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग साइबर-स्लेवरी के नाम पर मानव तस्करी में शामिल था।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 22 अक्टूबर 2025 को म्यांमार मिलिट्री ने एक स्कैम सेंटर पर छापा मारकर कई भारतीय युवाओं को छुड़ाया। इन युवाओं को कुछ दिनों तक कैंप में रखा गया और फिर भारतीय दूतावास की मदद से 19 नवंबर को स्वदेश वापस भेजा गया। भारत लौटे युवाओं में से बवाना निवासी इम्तियाज बाबू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे डेटा-एंट्री की फर्जी हाई-पेइंग जॉब का झांसा देकर कोलकाता, बैंकॉक होते हुए म्यांमार पहुंचाया गया, जहां बंद करके उससे अमेरिकियों को निशाना बनाकर फ्रॉड करवाया जाता था।

पीड़ित के अनुसार स्कैम सेंटर में हथियारबंद गार्ड्स तैनात रहते थे, जो युवाओं को डराकर-धमकाकर साइबर फ्रॉड करवाते थे। शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने 20 नवंबर को FIR दर्ज की और जांच शुरू की। इसी आधार पर बवाना में छापेमारी कर दानिश राजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह खुद भी इसी रैकेट का हिस्सा रहा है और मार्च 2025 में म्यांमार से डिपोर्ट होकर भारत लौटा था, लेकिन इसके बावजूद वह नए युवाओं को फंसाकर गैंग से जुड़ा रहा।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह इंटरनेशनल नेटवर्क भारत से युवाओं को फर्जी जॉब ऑफर के जरिए म्यांमार ले जाता था और फिर उन्हें गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार कराता था। यात्रा के दौरान वाहन बदलना, धमकी देना और वहां पहुंचकर मारपीट कर साइबर ठगी करवाना इस गिरोह की कार्यशैली का हिस्सा था। आरोपियों के पास से बरामद दो मोबाइल फोन में विदेशी हैंडलर्स से बातचीत, चैट्स और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस केस में डिजिटल, फाइनेंशियल और नेटवर्क एनालिसिस जारी है, जबकि बाकी आरोपियों और विदेशी ऑपरेटरों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस और गृह मंत्रालय के I4C ने ऐसे साइबर-ट्रैफिकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड रैकेट्स के खिलाफ संयुक्त अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मानव तस्करों और साइबर अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।