SEBI की सख्त चेतावनी: Digital Gold को बताया असुरक्षित

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (21/11/2025): डिजिटल गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने साफ कहा है कि डिजिटल गोल्ड पूरी तरह से अनियमित है और किसी भी नुकसान के लिए SEBI जिम्मेदार नहीं होगा। यह खुलासा निवेशकों को झटका देने वाला है, क्योंकि करोड़ों लोग ऑनलाइन गोल्ड खरीद को सुरक्षित मानकर उसमें पैसा लगा रहे हैं।

डिजिटल गोल्ड प्लेटफ़ॉर्म पर वह सोना मौजूद भी नहीं हो सकता जिसे लोग खरीद रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कई फिनटेक प्लैटफॉर्म बिना किसी निगरानी के डिजिटल गोल्ड बेचते हैं और निवेशक यह मान लेते हैं कि उनके नाम पर 100 ग्राम या उससे अधिक सोना सुरक्षित रूप से रखा है, जबकि हकीकत में यह सोना अस्तित्व में भी नहीं हो सकता।

SEBI ने निवेशकों को आगाह किया है कि डिजिटल गोल्ड पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है और किसी भी प्लेटफॉर्म के फेल होने की स्थिति में निवेशक को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। यानी, अगर प्लेटफ़ॉर्म बंद हो गया या धोखा हुआ, तो निवेशक का पैसा पूरी तरह डूब सकता है।

गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड को SEBI और अन्य नियामक संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ये विकल्प न केवल पारदर्शी हैं बल्कि निवेशक की पूंजी भी सुरक्षित रहती है। विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई व्यक्ति बिना भौतिक सोना खरीदे निवेश करना चाहता है, तो गोल्ड ETF और गोल्ड फंड कहीं अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्प हैं।

निवेशकों के बीच बढ़ते डिजिटल गोल्ड क्रेज के बीच SEBI की यह चेतावनी समय रहते जागरूक करने वाली है, ताकि लोग अनियमित प्लेटफॉर्म्स के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गंवाएं।

डिस्क्लेमर: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित / विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। पाठक कृपया स्वयं इस की जांच कर सूचनाओं का उपयोग करे ॥

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।