ACP सार्थक सैंगर का रबूपुरा थाने में त्रैमासिक निरीक्षण, पुलिस व्यवस्था सुधार के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/11/2025): ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में मंगलवार रात एसीपी सार्थक सैंगर ने त्रैमासिक निरीक्षण करते हुए पुलिस व्यवस्था, रिकॉर्ड मेंटेनेंस और जनसुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल थाने की विभिन्न इकाइयों का मूल्यांकन किया बल्कि वहां मौजूद नागरिकों से पुलिस की कार्यशैली पर फीडबैक भी लिया।

निरीक्षण की शुरुआत में एसीपी ने अभिलेखों (रिकॉर्ड) के व्यवस्थित रखरखाव पर विशेष जोर दिया और स्पष्ट किया कि पुलिस कार्यवाही का पारदर्शी रिकॉर्ड ही निष्पक्ष कानून व्यवस्था का आधार है। इसके बाद वे क्रमशः थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मेस, बैरक, डाक कार्यालय, शस्त्र कक्ष और शस्त्रागार का विस्तृत निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करते रहे।

थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को निर्देश देते हुए एसीपी सैंगर ने मालखाने में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने, थाने तथा बैरक परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और आगंतुकों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी की जाए, ताकि परिसर में अनावश्यक भीड़भाड़ न रहे।

हवालात, मेस, साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान एसीपी सैंगर ने संबंधित स्टाफ को पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार करने, हर शिकायत को रजिस्टर में विधिवत दर्ज करने और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं से नियमित फीडबैक लेने को भी अनिवार्य बताया, ताकि उनकी सुरक्षा और सहायता से जुड़ी व्यवस्थाएं और बेहतर हो सकें।

सभी रजिस्टरों के रखरखाव पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को धैर्य और विनम्र व्यवहार के साथ सुनने पर जोर दिया। विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र और निष्पक्ष निपटारा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निरीक्षण के अंत में एसीपी सार्थक सैंगर ने सभी पुलिसकर्मियों से अपने आचरण में पेशेवर सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाने का व्यवहार ही पुलिस पर जनता के भरोसे की नींव है, इसलिए हर स्तर पर जिम्मेदारी और अनुशासन जरूरी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।