भाकियू लोकशक्ति के दबाव में भंगेल एलिवेटेड रोड ट्रायल के लिए खुली

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/11/2025): भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के लगातार प्रयासों और मांगों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आखिरकार मंगलवार सुबह भंगेल एलिवेटेड रोड को वाहनों के ट्रायल रन के लिए खोल दिया। एलिवेटेड पर सुबह से ही इंजीनियरों की टीमें मौजूद रहीं, जो इसके तकनीकी पहलुओं और संभावित कमियों का गहन परीक्षण कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण पूरा होने के बाद इसे पूरी तरह जनता के लिए खोलने की दिशा में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दादरी–सूरजपुर–छलेरा (डीएससी) मार्ग पर बना यह नया एलिवेटेड नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होने वाला है। एलिवेटेड के चालू होने से सूरजपुर और औद्योगिक सेक्टरों की ओर जाने वाले हजारों वाहन अब जाम की समस्या से मुक्त होकर सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। अनुमान है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा दौरे के दौरान इस परियोजना का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके लिए प्राधिकरण ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं।

भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव बी.सी. प्रधान ने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने से आगाहपुर, बरौला, सलारपुर और भंगेल जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही सेक्टर-43, 40, 41, 47, 48, 49, 82, 88, 101, 106, 107, 110 और फेज-2 के औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज करने वाले कर्मचारियों का भी सफर काफी आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन ने कई बार प्राधिकरण से इसे खोलने की मांग रखी थी, लेकिन अब जाकर यह मांग पूरी होती दिख रही है।

उप महाप्रबंधक विजय रावल ने जानकारी दी कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने 4.50 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड पर ट्रायल शुरू करने के आदेश दिए हैं। छह लेन वाले इस मार्ग के निर्माण पर लगभग 608 करोड़ रुपये की लागत आई है। परियोजना 2020 में शुरू हुई थी और इसे दिसंबर 2022 में पूरा होना था, लेकिन बाद में कार्य गति प्रभावित हुई। अब पूरी संरचना तैयार है और केवल तकनीकी परीक्षण के बाद इसे नियमित यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

 

डीएससी रोड नोएडा के व्यस्ततम रास्तों में से एक है। यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण जाम आम बात रही है। एलिवेटेड रोड शुरू होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर भी यातायात भार कम होने की संभावना है, क्योंकि एक बड़ा ट्रैफिक हिस्सा अब ऊपर से गुजरेगा।

भविष्य में इस एलिवेटेड से चढ़ने–उतरने के लिए दो बड़े लूप बनाए जाने का प्रस्ताव है। एक लूप हनुमान मूर्ति के पास सेक्टर-37 से सेवन-एक्स के सेक्टरों की ओर जाने वालों के लिए उतरेगा, जबकि दूसरा फेज-2 और सूरजपुर की ओर आने-जाने वालों के लिए बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेक्टर-107 की ओर भी चढ़ने-उतरने के लिए अलग लूप विकसित किए जाएंगे, जिससे मार्ग की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।ट्रायल रन शुरू होने के साथ ही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही यह एलिवेटेड जनता को पूरी तरह राहत देने के लिए औपचारिक रूप से खुल जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।