National News (18 November 2025): निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट आज दबाव में रहा। लगातार छह दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स 277.93 अंक या 0.33% गिरकर 84,673.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 103.40 अंक या 0.40% फिसलकर 25,910.05 पर आ गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली और कमजोर संकेतों के कारण निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, जिसका असर प्रमुख इंडेक्सेस पर साफ दिखा।
ग्रो (Groww) के शेयरों में दमदार तेजी
ग्रो (Billionbrains Garage Ventures) के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह 21 नवंबर को अपने तिमाही नतीजों पर विचार करेगी। इस खबर ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया और स्टॉक 10.95% उछलकर इंट्रा-डे में ₹193.91 पर पहुंच गया। यह शेयर 12 नवंबर को ही ₹100 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ था और तब से इसमें मजबूत तेजी जारी है।
कोंकोर (CONCOR) के नए टैंक कंटेनर्स का असर
CONCOR के शेयरों में हल्की लेकिन स्थिर तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बल्क सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन के लिए नए टैंक कंटेनर्स पेश किए, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीमेंट सेक्टर की लॉजिस्टिक्स क्षमता के लिए बड़ा कदम बताया। इस घोषणा से शेयर इंट्रा-डे में ₹526 तक पहुंचा और दिन खत्म होने तक 0.91% की मजबूती बनाए रखी।
एंबेसी ऑफिस पार्क्स में सेटलमेंट का प्रभाव
एंबेसी ऑफिस पार्क्स के शेयर आज 1.82% चढ़कर ₹425.78 पर बंद हुए। सेबी द्वारा नियामकीय खुलासों में देरी से जुड़े एक मामले का सेटलमेंट पूरा करने के बाद निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। स्टॉक इंट्रा-डे में ₹429 तक चढ़ा, जिससे इस REIT में सकारात्मक मोमेंटम देखने को मिला।
स्किपर के COO की नियुक्ति से शेयर में चमक
स्किपर के शेयरों में आज 1.64% की मजबूती देखने को मिली। कंपनी ने जलज कुमार मालपानी को 18 नवंबर से नया COO नियुक्त किया है। नेतृत्व परिवर्तन को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया और स्टॉक ₹502.50 तक पहुंच गया। मैनेजमेंट में बदलाव अक्सर कंपनी के भविष्य को लेकर भरोसा बढ़ाता है, जिसका असर यहां भी साफ दिखा।
सस्तासुंदर वेंचर्स में प्रमोटर की खरीदारी से तेजी
सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयर आज 3.91% उछलकर ₹309.90 पर बंद हुए। प्रमोटर बनवारी लाल मित्तल ने 17 नवंबर को कंपनी के 20,000 शेयर खरीदे, जिसका खुलासा आज एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ। निवेशकों ने इसे सकारात्मक संकेत माना और स्टॉक इंट्रा-डे में ₹312.90 तक उछल गया।
पेटीएम पर ब्लॉक डील का दबाव
Paytm के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। ₹1,722 करोड़ की ब्लॉक डील और 1.32 करोड़ शेयरों के लेन-देन ने स्टॉक पर दबाव बना दिया। इंट्रा-डे में यह 3.19% गिरकर ₹1291 तक आ गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Saif III Mauritius, SAIF Partners और Elevation Capital अपनी हिस्सेदारी में कटौती कर सकते हैं।
GMDC पर ब्रोकरेज की रिड्यूस रेटिंग का असर
GMDC के शेयर आज 3.68% फिसलकर ₹543 पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी की रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹231 तय किया है। रेटिंग और लक्ष्य कीमत में बड़ी दूरी को देखते हुए निवेशक सतर्क हुए और स्टॉक इंट्रा-डे में ₹538.25 तक नीचे चला गया।
IndiGo पर DGCA का जुर्माना, शेयर दबाव में
इंडिगो (InterGlobe Aviation) के शेयरों पर आज DGCA के ₹20 लाख के जुर्माने का असर साफ दिखा। इंट्रा-डे में स्टॉक 2.44% गिरकर ₹5732.55 तक आ गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि एविएशन सेक्टर में नियामकीय कार्रवाइयों का सीधा प्रभाव निवेशकों की धारणा पर पड़ता है।
Indokem पर प्रदूषण उल्लंघन नोटिस से गिरावट
Indokem के शेयर आज 4.99% टूटकर लोअर सर्किट ₹829.15 पर बंद हुए। महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने अंबरनाथ स्थित यूनिट को 72 घंटों के भीतर बंद करने का नोटिस जारी किया है। गंभीर नियामकीय कार्रवाई की आशंका के चलते निवेशकों ने स्टॉक में भारी बिकवाली की।।
अस्वीकरण: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित /विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है। टेन न्यूज नेटवर्क प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।