दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का बड़ा खुलासा, करोड़ो का सोना जब्त

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (18 November 2025): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता ने एक बार फिर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। 15 नवंबर को सिंगापुर से आए एक भारतीय यात्री को ग्रीन चैनल से गुजरते समय अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया। शुरुआती जांच में न तो उसके बैग में कोई संदिग्ध इमेज मिली और न ही मेटल डिटेक्टर ने किसी खतरे का संकेत दिया। इसके बावजूद कस्टम टीम को यात्री के व्यवहार में झिझक और असामान्यता महसूस हुई। इसी कारण उसे आगे की पूछताछ के लिए प्रिवेंटिव रूम ले जाया गया, जिसके बाद इस पूरे रैकेट का खुलासा होना शुरू हुआ।

पूछताछ में सामने आई यात्रियों की वास्तविक पहचान

पूछताछ के दौरान वह शख्स खुद को एक स्पेयर पार्ट्स निर्माण और व्यापार से जुड़ी कंपनी का CEO बताता रहा। उसने अधिकारियों को यह भी जानकारी दी कि उसकी कंपनी का 10.8 किलो का एक कंसाइनमेंट एयर कार्गो एक्सपोर्ट टर्मिनल पर क्लियरेंस के लिए रुका हुआ है। वह लगातार यही दावा करता रहा कि वह कंसाइनमेंट लेने आया है और उसके पास कोई अवैध सामान नहीं है। उसकी यह सफाई सुनकर कुछ देर के लिए अधिकारियों को भी लगा कि शायद मामला सामान्य हो सकता है, लेकिन व्यवहारिक संदिग्धता ने टीम को आगे की कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।

सख्ती बढ़ने पर हुआ सोना छुपाने का खुलासा

कस्टम अधिकारियों ने जब उससे और कड़े सवाल पूछने शुरू किए तो यात्री आखिरकार टूट गया और उसने सोने की तस्करी का कबूलनामा कर दिया। उसने स्वीकार किया कि उसके कंसाइनमेंट में मशीनों के स्पेयर पार्ट्स के भीतर 1.2 किलोग्राम सोना बेहद सावधानी से छुपाया गया है। इसके बाद कस्टम टीम तुरंत उसे और उसके कैबिन बैग को नए कुरियर टर्मिनल एयर कार्गो एक्सपोर्ट ले गई। वहीं कंसाइनमेंट को होल्ड पर रखकर एक्सरे जांच कराई गई, जिसमें संदिग्ध आकृतियां साफ दिखाई देने लगीं और टीम को तस्करी की पुष्टि का सुराग मिल गया।

पांच स्पेयर पार्ट्स से बरामद हुआ 1.2 किलो ठोस सोना

कंसाइनमेंट खोलकर जांच की गई तो दो स्वतंत्र पंचों की मौजूदगी में स्पेयर पार्ट्स को अलग-अलग काटकर देखा गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि कुल पांच स्पेयर पार्ट्स के भीतर बेहद महीन तरीके से 1200 ग्राम हार्ड गोल्ड छुपाया गया था। सोने को इस तरह फिट किया गया था कि वह सामान्य स्कैनिंग में दिखाई न दे सके और स्पेयर पार्ट्स का हिस्सा ही लगे। कस्टम विभाग ने इस पूरी जब्ती की प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की आगे की कार्रवाई

कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, इसलिए मामले की गहराई से जांच की जा रही है। विभाग यह भी पता लगा रहा है कि क्या इससे पहले भी इसी तरीके से सोने की तस्करी की गई है। फिलहाल बरामद सोना जब्त कर लिया गया है और आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ जारी है। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि एयरपोर्ट पर हाई-टेक तस्करी के बावजूद कस्टम की सतर्क प्रोफाइलिंग कितना बड़ा फर्क पैदा कर सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।