विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम मेधा रूपम ने RWA–बिल्डर्स संग की अहम बैठक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (17/11/2025): विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision Programme) को पारदर्शी, प्रभावी और सुचारू रूप से लागू करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में RWA, क्रेडाइ, बिल्डर्स, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में गणना प्रपत्रों के वितरण और प्राप्ति से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए गए।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे और मतदाता मैपिंग दोनों ही प्रमुख चरण हैं, जिनके लिए RWA, AOA, टावर इंचार्ज, BLO और BLA के बीच पूर्ण समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन आवासीय संस्थाओं ने अब तक उत्कृष्ट सहयोग दिया है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फॉर्म 6 और फॉर्म 8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, परिवार के बिखरे मतदाताओं को एक ही बूथ पर समायोजित करने तथा माइग्रेशन प्रविष्टियों को अद्यतन करने में किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि मतदाता सूची से संबंधित सुझाव, समस्याएँ या आवश्यक सुधार की जानकारी विभाग की आधिकारिक मेल आईडी adeo-gbn@nic.in पर अवश्य भेजें, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने RWA और AOA द्वारा अब तक दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण सुझाव का प्रशासन स्वागत करेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दौरान सामने आई चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की और कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से मतदाता सूची को आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप अद्यतन किया जा सकेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्नेहलता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।