मार्च तक दिल्ली में 500 किलोमीटर सड़कें हो जाएंगी तैयार: मंत्री प्रवेश वर्मा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (17 November 2025): दिल्ली कैबिनेट के मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और विधायक हर हफ्ते शहर के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि सफाई और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों की निरंतर निगरानी हो सके। मंत्री ने बताया कि पिछले नौ महीनों में विभिन्न विभागों ने बेहद बेहतर प्रदर्शन किया है और जिस तरह की गति से काम हो रहा है, उससे राजधानी के कई पुराने मुद्दों पर तेजी से काम पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि टीम वर्क और जमीनी फीडबैक की वजह से दिल्ली के विकास कार्यों में अब किसी तरह की देरी नहीं हो रही।

मार्च तक तैयार होंगी 500 किमी सड़कों की नई संरचना

प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि दिल्ली की प्रमुख सड़कों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और मार्च तक 500 किलोमीटर सड़कें पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों, क्षतिग्रस्त सर्विस लेन, खराब पार्क, और जर्जर फुटओवर ब्रिज की मरम्मत हर हाल में तय समय पर पूरी कर दी जाएगी। मंत्री के अनुसार, अब तक हुई देरी को खत्म करने के लिए सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं और काम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

केंद्र से मिला 800 करोड़ का फंड, जल्द मिलेगा और बजट

मंत्री वर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से 800 करोड़ रुपये का फंड मिला है, जो सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह राशि खर्च होने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) भेजा जाएगा, केंद्र से और धन राशि जारी करने का आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समयबद्ध ढंग से सभी परियोजनाएं पूरी की जाएं।

जनता की समस्याओं पर त्वरित एक्शन, कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण

मंत्री ने बताया कि कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि क्षेत्र में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी दे रहे हैं, जिससे प्रशासनिक टीम तेजी से समाधान तक पहुंच पा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कें, पार्क, जल निकासी, स्ट्रीटलाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं पर लगातार काम हो रहा है, और कोशिश है कि किसी भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी न रहे। वर्मा ने दावा किया कि जमीनी स्तर पर काम की गति को बढ़ाया गया है और आने वाले महीनों में इसका स्पष्ट असर देखने को मिलेगा।

पिछली सरकार पर आरोप—“10 साल में कुछ नहीं किया, हम दिखा रहे हैं बदलाव”

पिछली सरकार पर हमला करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की सड़कों, पार्कों, फुटपाथों और इंडस्ट्रियल एरिया में कोई ठोस काम नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि हवा की गुणवत्ता (AQI) से लेकर बुनियादी ढांचे तक, समस्याएं एक दिन में खत्म होने वाली नहीं हैं, लेकिन हर साल दिल्लीवासियों को वास्तविक बदलाव महसूस होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौजूदा सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रदूषण और अव्यवस्था जैसी चुनौतियों को कम करेगी और दिल्ली को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में लगातार काम करती रहेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।