ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में फ्रेशर्स पार्टी ‘रू-बा-रू 2025’ का भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 15 नवम्बर 2025: आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में बी.टेक व एम.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी ‘रू-बा-रू 2025’ का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कॉलेज में आयोजित यह कार्यक्रम ऊर्जा, उमंग और रचनात्मकता से भरपूर रहा।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण—
डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक
डॉ. विष्णु शर्मा, डीन
डॉ. संजय यादव, डीन
सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य
अपने उद्बोधन में डॉ. संजय यादव ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए ऐसे आयोजनों को जूनियर्स और सीनियर्स के बीच सकारात्मक संबंध तथा टीम भावना को मजबूत करने वाला बताया।
रैंप वॉक एवं प्रतिभा प्रदर्शन ने बटोरीं तालियाँ
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रथम वर्ष छात्रों का शानदार रैंप वॉक, जिसके बाद Mr. Fresher एवं Ms. Fresher 2025 की घोषणा की गई।
विजेता इस प्रकार रहे —B Tech
Miss Fresher 2025 – ऋतिका पासवान
Mr. Fresher 2025 – प्रियंशु चौबे
Miss Talent 2025 – छवि राजपूत
Mr. Talent 2025 – आदित्य
विजेताओं की सूची – एम.बी.ए.
Miss Fresher MBA 2025 – खनक
Mr. Fresher MBA 2025 – हिमांशु
Show quoted text
प्रतिभा प्रदर्शन (टैलेंट राउंड) में प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, कविता और भाषण जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फ्रेशर्स पार्टी की थीम “Iconic Characters and Personality” रही, जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रतिष्ठित किरदारों और व्यक्तित्वों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
रोमांचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंच पर बिखेरा उत्साह
कार्यक्रम में समूह गीत, एकल नृत्य एवं अन्य विविध प्रस्तुतियों ने पूरे ऑडिटोरियम का माहौल रोमांच से भर दिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
कार्यक्रम बना यादगार अनुभव
कुल मिलाकर, ‘रू-बा-रू 2025’ छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर साबित हुआ, जिसने कॉलेज जीवन की नई शुरुआत को उल्लास, उत्साह और यादगार पलों से भर दिया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।