ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में ‘नई नवाचारी विचारों की खोज’ विषय पर कार्यशाला आयोजित
ग्रेटर नोएडा स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉलेज के ई-सेल (E-Cell) तथा इंस्टीट्यूट्स इनोवेशन काउंसिल (IIC) के संयुक्त तत्वावधान में “Finding New Innovative Ideas” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कॉलेज में चल रहे “6 Days – 6 Skills Challenge” कार्यक्रम का एक हिस्सा थी।
कार्यशाला का मुख्य आकर्षण एसोचैम (ASSOCHAM) के स्टार्टअप्स एवं इनोवेशन के अतिरिक्त निदेशक, मनवीन चड्ढा का प्रेरणादायक संबोधन रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, विचार प्रक्रिया (Ideation Process) और उद्यमशीलता (Entrepreneurial Mindset) के महत्व पर विस्तार से बताया। चड्ढा ने छात्रों को यह समझाया कि कैसे रचनात्मक सोच और वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए नए विचार विकसित किए जा सकते हैं।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों को समूहगत गतिविधि (Group Activity) में भाग लेने का अवसर भी मिला, जिसमें उन्हें किसी वास्तविक समस्या के लिए एक अनोखा और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करना था। इस गतिविधि ने छात्रों में रचनात्मक सोच और टीमवर्क की भावना को और प्रोत्साहित किया।
कॉलेज के निदेशक एवं नव रचना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा:
“आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में हम मानते हैं कि नवाचार (Innovation) ही प्रगति की नींव है। आज आयोजित यह कार्यशाला ‘नई नवाचारी विचारों की खोज’ हमारे इसी समर्पण का प्रमाण है, जिसमें हमने छात्रों को नवाचार की दिशा में सोचने और अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया है।”
कार्यशाला के सफल आयोजन में कॉलेज के शिक्षकों, ई-सेल टीम और छात्रों का विशेष योगदान रहा। इस पहल ने विद्यार्थियों में उद्यमशीलता और नवाचार के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।