New Delhi News (13 November 2025): दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में जांच ने बड़ा मोड़ ले लिया है। फरीदाबाद पुलिस ने खंडावली इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार पार्क की थी। सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान फहीम के रूप में हुई है जो मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियां फहीम से यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसने कार वहां क्यों पार्क की और क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।
गाड़ियों के जरिए बड़े धमाकों की साजिश
जांच एजेंसियों ने इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, धमाकों के लिए विशेष रूप से पुरानी गाड़ियां तैयार की जा रही थीं। i20 और इकोस्पोर्ट मामलों के बाद यह जानकारी मिली है कि संदिग्ध दो और गाड़ियां तैयार करने की योजना बना रहे थे, जिनमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखकर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की योजना थी। एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि इन गाड़ियों के जरिए किन-किन इलाकों को निशाना बनाया जाना था।
20 लाख रुपये की फंडिंग और NPK उर्वरक से IED तैयारियां
खुफिया जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर करीब 20 लाख रुपये जुटाए थे। यह रकम उमर को सौंपी गई, जिसने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से 3 लाख रुपये की लागत से 20 क्विंटल से अधिक NPK उर्वरक खरीदे थे। इन उर्वरकों का इस्तेमाल IED तैयार करने के लिए किया गया। बताया जा रहा है कि उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद भी हुआ था।
गुप्त ऐप के जरिए बनी साजिश की रूपरेखा
जांच एजेंसियों को पता चला है कि उमर ने ‘सिग्नल’ ऐप पर 2 से 4 सदस्यों वाला एक गुप्त ग्रुप बनाया था, जिसमें विस्फोट की योजनाएं और संसाधनों की अदला-बदली होती थी। इसी ग्रुप के माध्यम से IED तैयार करने, गाड़ियां खरीदने और फंडिंग के इंतजाम जैसे अहम फैसले लिए गए। एजेंसियों को ग्रुप से जुड़े कई चैट्स और लेनदेन के डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।
चार शहरों में सिलसिलेवार धमाकों की थी योजना
सबसे सनसनीखेज खुलासा यह हुआ है कि कुल आठ संदिग्धों ने चार अलग-अलग शहरों में एक साथ धमाके करने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत दो-दो लोगों की चार टीमें बनाई गई थीं, जिनके पास कई आईईडी डिवाइस होने थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि अगर यह साजिश कामयाब होती, तो देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही मच सकती थी। अब सुरक्षा एजेंसियां हर उस नेटवर्क को खंगाल रही हैं जिससे इन आरोपियों का कोई भी संपर्क जुड़ा हो सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।