टेन न्यूज नेटवर्क
National News(12 November 2025): आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से साहित्य अकादेमी द्वारा बाल साहित्य पुरस्कार 2025 का आयोजन आगामी शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित त्रिवेणी सभागार, तानसेन मार्ग में किया जाएगा। यह वार्षिक पुरस्कार समारोह बच्चों के साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लेखकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक करेंगे, जबकि प्रसिद्ध गुजराती लेखिका वर्षा दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। स्वागत भाषण साहित्य अकादेमी की सचिव पल्लवी प्रशांत होलकर देंगी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा प्रस्तुत करेंगी।
इस वर्ष विभिन्न भारतीय भाषाओं में चयनित कृतियों और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची इस प्रकार है —
असमिया में मैन्हाहंतार पद्य (कविता) – सुरेन्द्र मोहन दास; बंगाली में एकोनो गए कांता दाए (कहानी) – त्रिदीप कुमार चट्टोपाध्याय; बोडो में खांथि ब्वसवन अरव आखु दनाई (कहानी) – बिनय कुमार ब्रह्मा; डोगरी में नन्ही तोर (कविता) – पी.एल. परिहार ‘शौक’; अंग्रेजी में दक्षिण : साउथ इंडियन मिथ्स एंड फेबल्स रिटोल्ड (कहानी) – नितिन कुशलप्पा एम.पी.; गुजराती में टिंचक (कविता) – कीर्तिदा ब्रह्मभट्ट; हिंदी में एक बेटे बारह (संस्मरण/गैर-कथा) – सुशील शुक्ल; कन्नड़ में नोटबुक (कहानी) – के. शिवलिंगप्पा हांदिहाल; कश्मीरी में शूरे ते ठूरे ग्यूश (कहानी) – इज़हार मुबाशिर; कोंकणी में बेलाबैचो शंकर अणी हेइर कण्यो (कहानी) – नयना अडारकर; मैथिली में चुक्का (कहानी) – मुन्नी कामत; मलयालम में पेंग्विनुकलुड़े वंकाराविल (उपन्यास) – श्रीजीत मुथेदथ; मणिपुरी में अंगंगशिंग-गी शननबुंगशिदा (नाटक) – शांतो एम.; मराठी में अभैमया (कविता) – सुरेश गोविंदराव सावंत; नेपाली में शांति वन (उपन्यास) – संगमु लेपचा; उड़िया में केते फुला फुटिची (कविता) – राजकिशोर परही; पंजाबी में जादू पट्टा (उपन्यास) – पाली खदीम (अमृतपाल सिंह); राजस्थानी में पंखेरू नी पीड़ा (नाटक) – भूगिलाल पाटीदार; संस्कृत में बालविश्वम् (कविता) – प्रीति आर. पुजारा; संथाली में सोना मिरुआग संदेश (कविता) – हरलाल मुर्मू; सिंधी में अस्मानी परी (कविता) – हीना अग्नानी ‘हीर’; तमिल में ओत्त्रै सिरागु ओविया (उपन्यास) – विष्णुपुरम सरवनन; तेलुगु में कबुर्ला देवता (कहानी) – गंगिसेट्टी शिवकुमार; और उर्दू में कौमी सितारे (लेख) – ग़ज़नफ़र इक़बाल।
सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए ₹50,000 की नकद राशि और कांस्य पट्टिका प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, 15 नवम्बर 2025 को साहित्य अकादेमी के रविंद्र भवन, फीरोजशाह रोड, नई दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त लेखकों का एक विशेष अवार्डीज़ मीट आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सम्मानित लेखक अपनी रचनात्मक यात्रा और अनुभव साझा करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता अकादेमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा करेंगी।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।