टेन न्यूज नेटवर्क
National News (12 November 2025): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित इस परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, जो अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ‘A’ और ग्रुप ‘B’) में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) में सम्मिलित होंगे।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता अस्थायी (provisional) है और उन्हें इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक मूल प्रमाणपत्र — आयु, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण (SC/ST/OBC/EWS/PwBD) तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। सभी अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों को समय से तैयार रखने की सलाह दी गई है।
व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) की तिथियां शीघ्र ही घोषित की जाएंगी। ये इंटरव्यू नई दिल्ली स्थित धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित यूपीएससी कार्यालय में आयोजित होंगे। इंटरव्यू का समय-सारणी आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in तथा https://www.upsconline.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इंटरव्यू के लिए ई-समन लेटर केवल ऑनलाइन जारी होंगे; कोई भी पेपर समन लेटर नहीं भेजा जाएगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
सभी योग्य अभ्यर्थियों को 13 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025 तक शाम 6 बजे तक अपनी जानकारी (जैसे शैक्षणिक योग्यता की स्थिति, पते, उच्च शिक्षा, उपलब्धियां, रोजगार विवरण, वैवाहिक स्थिति, सेवा प्राथमिकता आदि) ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही ई-समन लेटर डाउनलोड किया जा सकेगा। जो अभ्यर्थी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करेंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
सिविल सेवा परीक्षा 2025 के नियमों के अनुसार, अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा सेवाओं (Services Preference) का क्रम भी सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी ने किसी सेवा के लिए वरीयता नहीं दी, तो उसे सेवा आवंटन के लिए नहीं माना जाएगा। आईएएस या आईपीएस की वरीयता देने वाले अभ्यर्थियों को बाद में अपने कैडर (Cadre Preference) की जानकारी भी देनी होगी।
आयोग ने यह भी बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की वेबसाइट https://cseplus.nic.in पर उपलब्ध Attestation Form को ऑनलाइन भरना होगा। यह प्रक्रिया इंटरव्यू के आरंभ से लेकर उसके समापन तक जारी रहेगी।
अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र (Marksheet) आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, तीन अभ्यर्थियों (रोल नंबर 0231856, 3400441 एवं 6417903) के परिणाम न्यायालय में लंबित मामलों के कारण रोक दिए गए हैं।
इस प्रकार, सिविल सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम ने देशभर के अभ्यर्थियों में उत्साह का संचार किया है। अब चयनित उम्मीदवार अंतिम चरण व्यक्तित्व परीक्षण के लिए तैयारी में जुट गए हैं, जो उनके सपनों की प्रशासनिक सेवा की दिशा में अंतिम कदम साबित होगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।