बिसरख पुलिस ने फर्जी जीएसटी फर्मों का भंडाफोड़ किया करोड़ों कख कर चोरी, दो गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (11/11/2025): ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी जीएसटी फर्मों (Fake GST Firms) के जरिये टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से फर्जी मोहरें, दस्तावेज़ और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीन कुमार सिंह निवासी जनपद हापुड़ और सतेन्द्र सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि वे फर्जी पैन, आधार और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर विभिन्न नामों से फर्जी कंपनियां बनाते थे। इन कंपनियों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत दावा कर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की जा रही थी।
ऐसे चलता था फर्जीवाड़े का नेटवर्क
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रिधि सिधि एंटरप्राइजेज, भावना इंपेक्स, झलक एंटरप्राइजेज, गौरव एंटरप्राइजेज, दामिनी इंडिया इंटरनेशनल और राधिका एंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्में बनाई थीं।
इन छह फर्मों के माध्यम से लगभग 3.42 करोड़ रुपये का लेनदेन और 51 करोड़ रुपये से अधिक के आईटीसी रिफंड का फर्जी दावा किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह ने अब तक करीब 350 करोड़ रुपये तक के फर्जी बिल जारी किए थे। आरोपी ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क करते थे ताकि उनकी पहचान गुप्त बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई जारी है।

पुलिस की सतर्कता से खुला करोड़ों का घोटाला
थाना बिसरख पुलिस टीम ने दस्तावेज़ों की जांच और तकनीकी निगरानी के माध्यम से इस फर्जीवाड़े (Fraud) का पर्दाफाश किया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से राजस्व चोरी रोकने और आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।