केजरीवाल पर फिर निशाना साधते हुए बोले वीरेंद्र सचदेवा, “भ्रष्टाचार के पुजारी हैं केजरीवाल”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (7 जनवरी 2025): दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सोशल मीडिया पर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं और अपने तीन प्रमुख सहयोगियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वही पुराने पैंतरे आजमाते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलकर, बीजेपी का भय दिखाकर और गिरफ्तारी की फर्जी भविष्यवाणियां करके ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल ने पिछले बीस दिनों में कई झूठी योजनाएं और चालें आजमाईं, लेकिन धरातल पर जनता से मिलने वाले फीडबैक से स्पष्ट है कि उनकी विदाई तय है। इसी हताशा में वह आतिशी, मनीष सिसोदिया के घर रेड और उनकी गिरफ्तारी के झूठे आरोप लगा रहे हैं।”

सचदेवा ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार का पुजारी बताते हुए कहा कि जैसे-जैसे उनके भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं, उन्हें अपने भविष्य का अंदाजा हो रहा है। उन्होंने कहा, “कैग की सिर्फ एक रिपोर्ट ने आपके ‘शीश महल’ की सच्चाई उजागर कर दी है। लेकिन 14 अन्य कैग रिपोर्ट्स जो विधानसभा में नहीं रखी गईं, उनमें आपके सारे काले कारनामों का लेखा-जोखा है।”

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल निकृष्ट राजनीति करते हैं और अपनी सरकार बचाने के लिए झूठ, लोभ, और लालच का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं और सख्त शर्तों पर जमानत पर बाहर आए हैं। “केजरीवाल दावा करते हैं कि वह आकर बड़े-बड़े काम करेंगे, लेकिन यह नहीं बताते कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का क्या होगा,” सचदेवा ने कहा।

उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “जेल से बाहर आकर आपने कहा था कि आपने गीता पढ़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि आपने गीता का मूल ज्ञान नहीं समझा। गीता कहती है, ‘जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा।’ केजरीवाल को उनके कर्मों का फल मिल रहा है, जिसमें उनके भ्रष्टाचार के नए-नए परतें रोज़ाना उजागर हो रही हैं।”

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को घबराने की बजाय अपने कर्मों का परिणाम स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वह केजरीवाल के झूठ और उनकी राजनीतिक पैंतरों से सतर्क रहें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।