ग्रेटर नोएडा (7 दिसंबर 2025): ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां परी चौक के पास एक बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
यह घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने इस हादसे का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना ने वाहन सुरक्षा और रखरखाव पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस और संबंधित विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।