“सरदार@150 यूनिटी मार्च” में देशभक्ति का उमड़ा सैलाब, चाँदनी चौक में गूँजे जयघोष
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (09 नवंबर, 2025): चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र आज देशभक्ति और एकता के रंग में रंग गया, जब “सरदार@150 यूनिटी मार्च” के भव्य आयोजन में हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस विशाल पदयात्रा का नेतृत्व चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने किया, जो कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन से आज़ादपुर चौक तक निकाली गई। पूरे मार्ग पर “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे जयघोष (Slogans) गूंजते रहे, जिसने दिल्ली की सड़कों को राष्ट्रप्रेम (Patriotism) के उत्सव में बदल दिया।
मार्च में स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स, युवा, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि और रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएँ शामिल रहीं। कार्यक्रम में विधायक पूनम शर्मा, राजकुमार भाटिया, तिलकराम गुप्ता, भाजपा केशवपुरम ज़िला अध्यक्ष अजय खताना, चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित अनेक सामाजिक संगठनों (Social Organizations) और व्यापारिक वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इस अवसर पर लोगों को स्वदेशी अपनाने (Vocal for Local) और नशामुक्त भारत (Drug-Free India) का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे, बल्कि वे वह दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” (One India – Great India) का सपना साकार किया।
खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मोदी जी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को अमर कर दिया और नई पीढ़ी को उनकी प्रेरणा से जोड़ने का कार्य किया है।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का साहस, नेतृत्व और राष्ट्रनिष्ठा (National Integrity) आज भी भारत की एकता की सबसे मजबूत नींव हैं।

“सरदार@150 यूनिटी मार्च” ने दिल्ली को यह संदेश दिया कि जब देशवासी एकजुट होकर चलें, तो भारत विश्व पटल पर एक सशक्त, विकसित और स्वाभिमानी राष्ट्र (Strong Nation) के रूप में स्थापित होता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।