चाय के संग अब मिलेगा देसी स्वाद: Wagh Bakri Tea Lounge ने लॉन्च किया Rock & Roll मेन्यू

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (08 नवंबर, 2025): देश के विश्वसनीय चाय ब्रांड Wagh Bakri Tea Group ने अपने टी लाउंज (Tea Lounge) में एक नया और रोमांचक ‘Rock & Roll’ फूड मेन्यू लॉन्च किया, जो पारंपरिक भारतीय स्वादों को आधुनिक कैफ़े संस्कृति से जोड़ता है। यह नया मेन्यू चाय और खाने के मेल को एक नई पहचान देता है — जहाँ पराठे, रोल्स और कुलचे जैसे क्लासिक व्यंजन अब ग्लोबल फ्यूज़न अंदाज़ में परोसे जाएंगे।

‘Rock & Roll’ मेन्यू में पारंपरिक Aloo Pyaaz और Paneer Paratha के साथ-साथ Chilly Cheese Paratha, Shawarma Rolls, Schezwan Rolls और क्रिएटिव Kulchozzz जैसी डिशेज़ शामिल की गई हैं। मेन्यू का सबसे चर्चित आइटम Apple Pie Paratha with Ice Cream है, जो पारंपरिक मिठास में वेस्टर्न डेज़र्ट का फ्लेवर जोड़ता है — एकदम इंस्टाग्राम-फ्रेंडली अनुभव के साथ।

इस लॉन्च के दौरान भारतीय पाककला के दिग्गज शेफ मंजीत सिंह गिल (Chef Manjit Singh Gill) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को खास बनाया। उन्होंने कहा, “चाय ही वह जगह है जहाँ बातचीत शुरू होती है। वाघ बकरी के नए मेन्यू में देसी स्वाद और आधुनिक प्रस्तुति का शानदार संगम है — यह युवा पीढ़ी के लिए तेज़, सुसंगत और स्वाद से भरपूर अनुभव है।”

Wagh Bakri Tea Group के CEO संजय सिंगल (Sanjay Singal) ने कहा, “हम ‘Rock & Roll’ के ज़रिए परंपरा और युवापन को एक साथ ला रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि टी लाउंज (Tea Lounge) nostalgia और novelty के बीच एक सेतु बनें — जहाँ पुराने चाय-प्रेमियों और नई पीढ़ी के कैफ़े-प्रेमियों दोनों को अपनापन मिले।” उन्होंने आगे कहा कि नया माहौल और मेन्यू न केवल डाइन-इन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, बल्कि डिलीवरी फॉर्मेट में भी सुविधा देगा ताकि लोग घर या ऑफिस से भी वही स्वाद ले सकें।

1892 में स्थापित Wagh Bakri Tea Group अपने गुणवत्ता-सम्पन्न मिश्रणों (Quality Blends) और “एकता की चाय” के संदेश के लिए जाना जाता है। इसके Tea Lounges अब उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी के लिए “Tradition meets Trend” का प्रतीक बन रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।