बिहार में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ: “जब बंटे थे तब कटे थे”

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (06/11/2025): बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के “जंगलराज” और “माफियाराज” से सावधान रहें तथा एकजुट होकर एनडीए को मजबूत बनाएं।

“जब भी हम बंटे, तब कटे। अब बंटना नहीं है, एकजुट होकर कांग्रेस और RJD के जंगलराज को मुंहतोड़ जवाब देना है।” उन्होंने कहा कि पहले के समय में कांग्रेस सरकार के दौरान आम लोगों को रसोई गैस सिलेंडर तक ब्लैक में खरीदने पड़ते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में बदलाव आया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब महिला को गैस कनेक्शन मिला, हर घर में शौचालय बना, चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला, और तीन करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन फ्री में पहुंचा। योगी ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिजली के लिए तरसना पड़ता था, लेकिन अब हर घर में उजाला है।

“राजद के वक्त लोग बिजली जाने पर भोजपुरी फिल्म या डिटेक्टिव वॉलपेपर देखकर रात गुजारते थे, पर अब बिहार विकास की राह पर है।” योगी ने जनता से जातिगत और राजनीतिक विभाजन से ऊपर उठने की अपील की और कहा कि – “कांग्रेस और राजद जाति और समुदाय के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं, लेकिन अब जनता को इनसे सावधान रहना होगा। अब समय है एकजुट होकर जंगलराज और माफियाराज को हमेशा के लिए समाप्त करने का।”

योगी आदित्यनाथ का यह भाषण भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह विकास, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतर रही है, जबकि विपक्ष पर पिछली नीतियों और ‘जंगलराज’ की याद दिलाकर हमला बोला जा रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।