पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली से ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की करेंगे शुरुआत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (06 November 2025): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वे 7 नवंबर से 16 नवंबर तक “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” पर निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य दिल्ली से शुरू करके देशभर में सनातन परंपरा और राष्ट्रवाद के विचार को प्रसारित करना है। “जातिवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है, हमें इसे खत्म कर एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना होगा।”

‘जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहिए’ — धीरेंद्र शास्त्री

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा किसी व्यक्ति या दल के खिलाफ नहीं, बल्कि विचारों की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “हम विचारों की इस लड़ाई में विश्वास रखते हैं। हम हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ तक जाएंगे ताकि हिंदू समाज में एकता और जागरूकता का संदेश पहुंचा सकें।” शास्त्री ने स्पष्ट किया कि पदयात्रा का लक्ष्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना और समाज को जातीय विभाजन से ऊपर उठाकर राष्ट्र के हित में एकजुट करना है।

‘भारत को फिर बनाना है विश्वगुरु’

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि इस यात्रा का मकसद हिंदू समाज को जागृत करना और उन्हें एक सूत्र में बांधना है ताकि आने वाली पीढ़ियां जातिवाद के बजाय राष्ट्रवाद की भावना को अपनाएं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि भारत फिर से विश्वगुरु बने, जहां सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति का प्रकाश विश्वभर में फैले।” शास्त्री ने सभी सनातन परंपरा में विश्वास रखने वालों से पदयात्रा में शामिल होने और एकता के इस अभियान को मजबूत करने की अपील की।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।