New Delhi News (06 नवंबर, 2025): राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को काबू में लाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को सड़क सफाई का महाअभियान (Mega Cleanliness Drive) शुरू किया। इस अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग (PWD) की 200 मेंटेनेंस वैन (Maintenance Vans) को शहर की प्रमुख सड़कों की गहन सफाई में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को “धूल और गंदगी मुक्त राजधानी” बनाने के लिए यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही (Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत सड़कों के राइट ऑफ वे (Right of Way) क्षेत्र में धूल हटाने, मलबा साफ करने, गड्ढों की भराई, फुटपाथ की सफाई, संकेतों और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वैन को प्रतिदिन कम से कम 200 मीटर सड़क की गहन सफाई की जिम्मेदारी दी गई है, और प्रत्येक टीम की निगरानी जूनियर इंजीनियर (JE) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) करेंगे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह पूरा कार्य 45 दिनों में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई और रखरखाव के लिए उद्यान विभाग (Horticulture Department) की 60 वैन अलग से लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी विभागों के समन्वय से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सतत प्रयास कर रही है, ताकि राजधानी की हवा को साफ और सांस लेने योग्य बनाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।