“भाजपा ने दिल्ली को बीमार कर दिया, हवा में ज़हर और गलियों में मच्छर छोड़ दिए”: अंकुश नारंग
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (05 नवंबर, 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) में नेता प्रतिपक्ष (LOP) अंकुश नारंग (Ankush Narang) ने भाजपा शासित सरकार और निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा के चारों इंजन मिलकर भी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) और बीमारियों (Diseases) पर काबू पाने में नाकाम रहे हैं।”
अंकुश नारंग ने बताया कि भाजपा शासित एमसीडी ने डेंगू-मलेरिया (Dengue-Malaria) के आंकड़े तीन हफ्तों तक दबाए रखे और अब जाकर रिपोर्ट जारी की है। “6 अक्टूबर के बाद 3 नवंबर को जारी की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डेंगू के 300, मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया (Chikungunya) के 60 नए मामले सामने आए, जबकि डेंगू से दो लोगों की मौत भी हुई,” उन्होंने कहा।
नारंग ने भाजपा महापौर राजा इकबाल सिंह पर आरोप लगाया कि “वो मौसमी बीमारियों से होने वाली मौतों के आंकड़े तक छिपा रहे हैं ताकि एमसीडी की लापरवाही उजागर न हो सके।” उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने समय रहते MTS कर्मचारियों की हड़ताल (Strike) खत्म कराई होती, तो डेंगू-मलेरिया के इतने मामले नहीं बढ़ते।
अंकुश नारंग ने कहा, “भाजपा सरकार की लापरवाही और छिपाने की राजनीति ने दिल्ली को बीमार कर दिया है — हवा में ज़हर घोल दिया और गलियों में मच्छर छोड़ दिए हैं।” उन्होंने मांग की कि एमसीडी तुरंत सटीक आंकड़े सार्वजनिक करे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।