भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजी से 47 साल का सूखा खत्म
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (03/11/2025): भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी गूंज सालों तक सुनाई देगी। 1978 में पहली बार महिला टीम ने विश्व कप खेला था, लेकिन अब तक कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। इस बार 47 साल बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक जीत के केंद्र में रहीं 21 वर्षीय शेफाली वर्मा, जिन्होंने फाइनल में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। शेफाली ने पहले 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली और बाद में गेंदबाजी में 10 ओवर में 36 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। अपने हरफनमौला प्रदर्शन से उन्होंने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
सचिन तेंदुलकर से मुलाकात बनी प्रेरणा का स्त्रोत
फाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय टीम से मिलने पहुंचे थे ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर। उनके आगमन ने पूरी टीम में नई ऊर्जा भर दी।
शेफाली वर्मा ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, जब मैंने सचिन सर को देखा, तो मेरे भीतर गजब का आत्मविश्वास आ गया। उनसे बात करते हुए लगा कि मैं कुछ बड़ा करने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि बस अपने गेम पर भरोसा रखो — यही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थी। वो क्रिकेट के मास्टर हैं और हम उनके हर शब्द को एक सीख की तरह लेते हैं।
शेफाली ने यह भी बताया कि सचिन के कुछ मिनटों की बातचीत ने उनके अंदर के डर और दबाव को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, मैंने सोचा कि जब सचिन सर जैसे महान खिलाड़ी इतने शांत और आत्मविश्वासी रहते हैं, तो मुझे भी वैसा ही रहना चाहिए। उसी पल मैंने तय कर लिया था कि आज का दिन भारत के नाम होगा।
इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आईं और बन गईं हीरो
दरअसल, टीम इंडिया की नियमित ओपनर प्रतिका रावल फॉर्म में थीं, लेकिन नॉकआउट चरण से पहले चोटिल हो गईं। उनकी जगह टीम में शामिल की गई शेफाली वर्मा के पास खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका था। शेफाली ने भावुक होकर कहा, भगवान ने शायद मुझे किसी मकसद से टीम में वापस भेजा था। फाइनल जैसे मैच में टीम के लिए योगदान देना मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की है।
उन्होंने बताया कि इस बड़े मंच पर उतरते समय उन्हें अपने परिवार, कोच और टीम के समर्थन ने मजबूत बनाए रखा। “मेरे माता-पिता ने हमेशा कहा कि खेल से प्यार करो, नतीजे अपने आप आएंगे,” शेफाली ने मुस्कुराते हुए कहा।
हरमनप्रीत कौर ने कहा – शेफाली ने बदल दिया मैच का रुख
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल के बाद शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, जब लौरा वोल्वार्ट और सुने लुस की जोड़ी हमें मैच से बाहर खींच रही थी, मैंने शेफाली को देखा। उसने आत्मविश्वास से कहा कि ‘दीदी, मुझे एक ओवर दीजिए, मैं फर्क लाऊंगी।’ और वही हुआ — उसका वो ओवर हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। हरमनप्रीत ने आगे कहा,शेफाली का आत्मविश्वास देखने लायक था। वो सिर्फ बल्लेबाज नहीं रही, बल्कि टीम की गेम चेंजर बन गई। उसे सलाम।
भारत का वर्ल्ड कप तक का सफर: हार से हौसले तक
भारत का यह वर्ल्ड कप अभियान किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं था। टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ीं, जिससे सेमीफाइनल की उम्मीदें धुंधली पड़ने लगीं। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत की रणनीति और टीम की सामूहिक एकता ने भारत को वापसी का मौका दिया। भारत ने लीग चरण में 4 मैच जीते, 4 हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसने भारत को जीत दिलाई।
फाइनल में भारत का प्रदर्शन
फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए — जो विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
शेफाली वर्मा (87 रन), स्मृति मंधाना (63 रन) और ऋचा घोष (41 रन, 2 छक्के) ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरू में संभलकर खेल रही थी। उनकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 78 रन बनाए, लेकिन शेफाली और दीप्ति की गेंदबाजी ने उन्हें टिकने नहीं दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में साउथ अफ्रीका को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया।
दीप्ति शर्मा बनीं टूर्नामेंट की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट लिए और 215 रन भी बनाए। वे दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने किसी वर्ल्ड कप में 200+ रन और 20+ विकेट हासिल किए। दीप्ति ने कहा, ये जीत सिर्फ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को आज इस मुकाम तक पहुंचाया।
फाइनल और टूर्नामेंट के बड़े रिकॉर्ड्स
1. भारत ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती।
पहले 2005, 2017 और 2020 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी थी।
2. स्मृति मंधाना बनीं भारत की टॉप रन-गेटर।
उन्होंने 9 मैचों में 434 रन बनाए, जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक हैं।
3. शेफाली वर्मा बनीं फाइनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी।
21 साल 278 दिन की उम्र में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया।
4. भारत के लिए फाइनल में सबसे बड़ी पारी।
87 रन बनाकर शेफाली ने 2017 में पूनम राउत (86 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
5. दीप्ति बनीं भारत की सबसे सफल गेंदबाज।
22 विकेट लेकर उन्होंने शशिकला कुलकर्णी (20 विकेट, 1981) का रिकॉर्ड तोड़ा।
6. हरमनप्रीत कौर के नाम नॉकआउट में सर्वाधिक रन। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर 331 रन बनाए।
7. ऋचा घोष के नाम सबसे ज्यादा सिक्स
उन्होंने फाइनल में दो छक्कों सहित उनके नाम टूर्नामेंट में 12 छक्कों की उपलब्धि हासिल की।
वे खिलाड़ी जिन्होंने टीम की किस्मत पलट दी
जेमिमा रॉड्रिग्ज: टूर्नामेंट की शुरुआत में खराब फॉर्म के कारण बाहर की गईं जेमिमा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन ठोककर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
शेफाली वर्मा: एक साल पहले टीम से ड्रॉप की गईं शेफाली को इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला, और उन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
47 साल बाद भारत का सपना साकार
1978 में जब भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप खेला था, तब से लेकर 2025 तक टीम कई बार फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब से दूर रही। 2 नवम्बर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट ने वह मुकाम हासिल किया, जो अब तक एक सपना था। यह जीत न सिर्फ एक ट्रॉफी की कहानी है, बल्कि हर उस भारतीय लड़की की प्रेरणा है, जो क्रिकेट को अपने सपनों की उड़ान मानती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।