नई दिल्ली, 6 जनवरी 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने हाल ही में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के विवादित बयान पर भावुक प्रतिक्रिया दी। प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी ने कहा, “मेरे पिता ने जीवनभर शिक्षक का धर्म निभाया और हजारों छात्रों को शिक्षित किया। लेकिन आज उनकी मेहनत और सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। रमेश विधूड़ी ने उस बुजुर्ग व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी की जो बिना सहारे चल भी नहीं पाते।”
आतिशी ने रमेश विधूड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की राजनीति इस स्तर तक गिर जाएगी, इसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। उन्होंने विधूड़ी से सवाल किया कि दशकों तक सांसद रहने के बावजूद उन्होंने कालकाजी में क्या विकास कार्य किए हैं। इसके विपरीत, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “मैंने विधायक रहते हुए पांच वर्षों में सौ काम किए, लेकिन रमेश विधूड़ी ने अपने कार्यकाल में जनता के लिए क्या किया?”
मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक बताया और कहा कि भावनात्मक हथकंडों से चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे बयानों के बहकावे में न आएं और विकास कार्यों के आधार पर अपने प्रतिनिधि का चयन करें।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रकरण भावनात्मक और राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। आतिशी की प्रतिक्रिया ने न केवल सियासी पारा चढ़ा दिया है, बल्कि चुनावी चर्चाओं को नई दिशा भी दे दी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।