भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी टक्कर, इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

National News (01 November 2025): आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल रविवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका पहली बार एक-दूसरे से खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम इससे पहले दो बार (2005 और 2017) फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम पहली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में उतर रही है, ऐसे में यह मुकाबला दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

भारत के पास अनुभव और संतुलन, मंधाना-हरमनप्रीत से बड़ी उम्मीदें

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और इस जीत ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है। जेमिमा का सेमीफाइनल में शतक (127 रन) टीम की जीत का अहम कारण रहा। हालांकि, प्रतिका रावल के चोटिल होकर बाहर होने से टीम को झटका लगा है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने कहा है कि टीम में गहराई है और हर खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

गेंदबाजों पर रहेगा जीत का दारोमदार, दीप्ति और श्री चरणी पर निगाहें

भारत की गेंदबाजी इकाई पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दीप्ति शर्मा अब तक 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी ने मध्य ओवरों में रन रोकने और विकेट लेने में अहम भूमिका निभाई है। डी.वाई. पाटिल की पिच पुरानी गेंद पर स्पिनर्स को मदद देती है, ऐसे में भारत की उम्मीदें अपने स्पिन जोड़ी पर टिकी रहेंगी। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर ने भी लगातार विकेट निकालकर टीम को मजबूती दी है।

दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट बन सकती हैं भारत के लिए खतरा

दक्षिण अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 470 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 169 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत के लिए उन्हें जल्दी आउट करना जीत की कुंजी होगा। इसके अलावा, अफ्रीका के पास मारिजैन कप्प और म्लाबा जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 12-12 विकेट लिए हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो सकती हैं।

पहला खिताब जीतने के लिए भारत के पास सुनहरा मौका

भारतीय महिला टीम के पास अब इतिहास रचने का मौका है। फाइनल में जीत हासिल कर टीम इंडिया अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीत सकती है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देखी जा सकेगी। फैंस को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार ‘मिशन वर्ल्ड कप’ को पूरा करेगी और देश को नया विश्व चैंपियन दिलाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।