ग्रेटर नोएडा, (6 जनवरी 2025): समृद्धि प्रीमियर लीग (एसपीएल) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला टाइटंस और SGA XI के बीच खेला गया, जो रोमांचक सुपर ओवर तक गया। टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SGA XI को हराकर सीजन 2 का खिताब अपने नाम कर लिया।
टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। कप्तान गौरव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 63 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में SGA XI ने भी पूरे 20 ओवर में 154 रन बनाकर मुकाबले को सुपर ओवर तक खींच दिया।
सुपर ओवर में टाइटंस को 5 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने मात्र दो गेंदों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टाइटंस ने समृद्धि प्रीमियर लीग-2 का खिताब अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद टाइटंस के खिलाड़ियों और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए आयोजकों ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके शानदार खेल की प्रशंसा की।
यह मुकाबला न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी यादगार बन गया। समृद्धि प्रीमियर लीग का यह सीजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, और अब सभी को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।