वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची अफरातफरी, 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

National News (01 November 2025): आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के अवसर पर बड़ी दुर्घटना घट गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए एकत्र हुए थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई। इस हृदयविदारक हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर दुख जताया और इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए और राहत कार्यों में कोई कमी न रहे।

राज्यपाल और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी व्यक्त किया दुख

राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने भी घटना पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अत्यंत दुखद है कि श्रद्धालु दर्शन के दौरान भगदड़ का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के उपचार और राहत कार्यों में हर संभव सहायता करेगी। गृह मंत्री अनीता ने घटना की जांच के आदेश दिए और कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरे प्रयास में जुटा है।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सरकार की लापरवाही पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले भी वैकुंठ एकादशी और सिंहचलम मंदिर में ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बार-बार हो रही मौतें राज्य सरकार की असफलता को दर्शाती हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

एक ही द्वार बना हादसे का कारण, जांच के आदेश जारी

स्थानीय पुलिस अधिकारी डीएसपी लक्ष्मण राव के अनुसार, नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश और निकास का केवल एक ही द्वार था। भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि भगदड़ सुबह करीब 11:30 बजे मची और कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के उपायों को पुनर्गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, मंदिर क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।