कौशल से आत्मनिर्भर बस्ती: पूर्वांचल का नया कौशल हब बन रहा उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला
टेन न्यूज नेटवर्क
Uttar Pradesh News (31 October 2025): उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र का बस्ती जिला अब कौशल विकास और उद्यमिता का नया केंद्र बनता जा रहा है। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) तथा उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां एक सशक्त कौशल प्रशिक्षण तंत्र विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार योग्य बनाना, स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने शुक्रवार को बस्ती में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया और जिले में चल रही विभिन्न कौशल विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “कौशल भारत का विजन तभी साकार होगा जब हमारे गांव और जिले आत्मनिर्भर बनेंगे। बस्ती ने यह दिखाया है कि स्थानीय संसाधनों, पारंपरिक कौशल और नई तकनीक को मिलाकर कैसे उद्यमिता को रोजगार में बदला जा सकता है।”
करीब 24.6 लाख आबादी वाले बस्ती जिले में 75 प्रतिशत से अधिक लोग कृषि और ग्रामीण व्यवसायों से जुड़े हैं। जिले के 14 ब्लॉकों और 4 तहसीलों में कौशल प्रशिक्षण संस्थानों का मजबूत नेटवर्क विकसित किया गया है, जिसमें 4 सरकारी और 26 निजी आईटीआई, 2 पॉलीटेक्निक संस्थान, 1 जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) और 1 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटीआई) शामिल हैं। इन संस्थानों की संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण क्षमता 10,000 से अधिक युवाओं की है।
कौशल और उद्यमिता से बदल रही तस्वीर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अब तक बस्ती में 14,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिला कौशल विकास योजना (डीएसडीपी) के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एवं वेलनेस, हैंडीक्राफ्ट और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में नई नौकरियों की पहचान की गई है। वहीं, आरसेटीआई के माध्यम से 300 से अधिक महिला स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) को प्रशिक्षण एवं उद्यमिता सहायता दी गई है।
जन शिक्षण संस्थान, बस्ती द्वारा 1,800 से अधिक ग्रामीण युवाओं को पारंपरिक हस्तकला, सिलाई, ब्यूटी वेलनेस और डेटा एंट्री जैसे कोर्सों में प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र, गोतवा ने किसानों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, जैविक खाद निर्माण और फल-सब्ज़ी प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया है।
स्थानीय उद्योग और रोजगार के नए अवसर
बस्ती का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) वुडन क्राफ्ट और सिरका है, जो देशभर में प्रसिद्ध है। जिले में 7,743 पंजीकृत औद्योगिक इकाइयां और 14 मध्यम एवं बड़े उद्योग सक्रिय हैं, जिनसे करीब 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। इसके अलावा, कृषि क्षेत्र में भी बस्ती अग्रणी है — यहां 2.7 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर धान, गेहूं, गन्ना और सब्जियों की खेती होती है, जबकि 43,000 से अधिक परिवार दुग्ध उत्पादन और पोल्ट्री से जुड़े हैं।
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एमएसडीई की “स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता कार्यक्रम” के अंतर्गत बस्ती की कई महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की राह पकड़ी है। साथ ही, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पीएम-स्वनिधि) के तहत लाभार्थियों को छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया गया है।
भविष्य की दिशा – पीएम-सेतु योजना के तहत नए क्लस्टर
प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में शुरू की गई 60,000 करोड़ रुपये की “प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफ़ॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआईज (पीएम-सेतु)” योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ने पहले चरण में तीन प्रमुख क्लस्टर चिन्हित किए हैं। इन क्लस्टरों को अत्याधुनिक आईटीआई हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां उद्योग-संबद्ध कोर्स, डिजिटल प्रशिक्षण और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राज्य की नीति से तालमेल
यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार की नीति ‘हर हाथ को काम, हर हौसले को उड़ान’ के अनुरूप है। बस्ती को राज्य के “कौशल हब मॉडल” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां प्रशिक्षण, उद्योग सहयोग, उद्यमिता और डिजिटल एकीकरण का समग्र ढांचा तैयार किया जा रहा है।
कौशल विकास से जुड़ी इन पहलों ने बस्ती को पूर्वांचल का प्रेरक केंद्र बना दिया है — जहां हर हाथ को काम और हर युवा को आत्मविश्वास मिल रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।