New Delhi News (31 October 2025): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, आगामी वर्ष 2026 में परीक्षाएं 17 फरवरी से आरंभ होंगी। यह पहली बार है जब CBSE ने परीक्षा की तिथि परीक्षा शुरू होने से लगभग 110 दिन पहले घोषित की है। यह कदम स्कूलों द्वारा समय पर LOC (List of Candidates) जमा करने के कारण संभव हुआ है।
NEP 2020 के तहत 10वीं की दो बार बोर्ड परीक्षा
CBSE ने अपने परिपत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2026 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुसार कक्षा 10वीं के लिए दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा तनाव से मुक्त करना और बेहतर प्रदर्शन के अवसर प्रदान करना है। वहीं, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भी समय-सारणी इस तरह से बनाई गई है कि वे प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams) की तैयारी भी सुचारू रूप से कर सकें।
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया कार्यक्रम
CBSE के अनुसार, डेट शीट तैयार करते समय कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा गया है। प्रत्येक विषय के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है ताकि छात्रों को दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके। इसके अलावा, 40,000 से अधिक विषय संयोजनों का विश्लेषण कर यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी छात्र की दो परीक्षाएं एक ही दिन न पड़ें। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे (IST) से शुरू होंगी।
JEE (Main) और CBSE परीक्षा में तालमेल के लिए नया प्रावधान
CBSE ने यह भी बताया कि इस बार JEE (Main) और बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें आपस में न टकराएं, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) अब छात्रों से कक्षा 11वीं का पंजीकरण नंबर (Registration Number) JEE आवेदन में भरने को कहेगी। इसके लिए सभी स्कूलों को अपने छात्रों को यह पंजीकरण संख्या प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को मिलेगा फायदा
बोर्ड ने कहा कि डेट शीट की जल्दी घोषणा से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे वे परीक्षा चिंता को दूर कर सकेंगे। शिक्षकों को भी मूल्यांकन कार्य और नियमित कक्षाओं के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। वहीं, परिवार अब परीक्षा और मूल्यांकन की तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी छुट्टियों और अन्य गतिविधियों की योजना बना सकेंगे। डेट शीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।