भैया दूज पर चांदनी चौक में दुकानों की सीलिंग से व्यापारियों में आक्रोश — AAP का नया मुद्दा

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 अक्टूबर, 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) में भाजपा की सत्ता आने के बाद एक बार फिर सीलिंग (Sealing) की कार्रवाई शुरू होने से व्यापारिक वर्ग में रोष फैल गया है। एमसीडी में नेता विपक्ष (Leader of Opposition) अंकुश नारंग ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “भैया दूज जैसे शुभ पर्व पर जब पूरा दिल्ली परिवारिक उत्सव मना रहा था, उसी समय भाजपा शासित एमसीडी ने चांदनी चौक (Chandni Chowk) के कटरा नील क्षेत्र की पुश्तैनी दुकानों और इमारतों को सील करना शुरू कर दिया।”

अंकुश नारंग ने कहा कि “यह वही भाजपा है जो चुनाव के वक्त व्यापारियों से वोट मांगती है और सत्ता में आते ही उन्हीं की दुकानें सील कर देती है। 2004 से 2007 के बीच भी यही हुआ था, और अब इतिहास दोहराया जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी में जहां से आर्थिक लाभ (Monetary Benefit) होता है, वहां सीलिंग नहीं होती, लेकिन जहां व्यापारी विरोध नहीं कर पाते, वहां कार्रवाई शुरू कर दी जाती है।

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक दिल्ली की पहचान (Identity of Delhi) है, और यहां के व्यापारी न केवल परंपरा बल्कि राजधानी की अर्थव्यवस्था (Economy) का भी अभिन्न हिस्सा हैं। “इन व्यापारियों को डर नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए,” उन्होंने कहा।

नारंग ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की जनता और व्यापारियों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील है और केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए सीलिंग की नीति (Sealing Policy) को पुनर्जीवित कर रही है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।