New Delhi News (21 October 2025): दिल्ली में दिवाली के बाद सुबह का नज़ारा खतरनाक रहा। आसमान में घनी धुंध की मोटी चादर छाई रही और हवा में घुला जहर लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 531 दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय औसत से करीब दोगुना है। कई इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। नरेला में AQI 551 तक जा पहुंचा जबकि अशोक नगर में यह 493 रहा।
पूरे एनसीआर में हालात गंभीर
दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी हवा की स्थिति बेहद खराब रही। नोएडा में AQI 407 और गुरुग्राम में 402 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि दीपावली की शाम हवा न चलने के कारण पटाखों का धुआं फैल नहीं सका और प्रदूषक तत्व हवा में जमा होते रहे। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता कम रही और धुंध ने पूरे शहर को ढक लिया।
GRAP-2 लागू, डीजल जेनरेटर पर रोक
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत डीजल जनरेटरों के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है और पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया है ताकि निजी वाहनों का प्रयोग कम हो। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई गई है जबकि गैस और बायोफ्यूल से चलने वाले जेनरेटरों को सीमित अनुमति दी गई है।
34 स्थानों पर बेहद खराब AQI, दिल्ली घुटी धुएं में
CPCB के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 34 ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ और तीन ने ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया। द्वारका में AQI 417, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 दर्ज किया गया। आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिली हैं।
दो दिनों तक राहत के आसार नहीं
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना बेहद कम है। हवा की गति धीमी रहने और तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषक तत्व जमीन के करीब जमा हो रहे हैं। दिल्ली में परिवहन उत्सर्जन का योगदान करीब 15.6% जबकि औद्योगिक गतिविधियों का योगदान 23.3% तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, मास्क पहनने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।