तेज प्रताप यादव लौटे महुआ! संपत्ति और आपराधिक मामलों का खुलासा!

टेन न्यूज नेटवर्क

Bihar News (19 October 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं। 2015 में उन्होंने महुआ से जीत दर्ज की थी, जबकि 2020 में वे हसनपुर सीट से विधायक बने थे। इस बार उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के टिकट पर नामांकन किया है। मई 2025 में आरजेडी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने यह पार्टी बनाई और 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

महुआ में त्रिकोणीय मुकाबला

महुआ विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। तेज प्रताप जहां जेजेडी से मैदान में हैं, वहीं आरजेडी ने मुकेश रोशन को टिकट दिया है, जिन्हें खुद लालू प्रसाद यादव ने चुना है। इसके अलावा एनडीए का भी उम्मीदवार मैदान में है और जन सुराज पार्टी ने भी नामांकन किया है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय नहीं, बल्कि बहुकोणीय हो गया है। माना जा रहा है कि अगर तेज प्रताप यहां हार गए, तो यह लालू परिवार के भीतर बड़ा झटका होगा, और अगर जीते, तो वे पिता और भाई तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बन सकते हैं।

हलफनामे में संपत्ति का खुलासा

तेज प्रताप यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। 2020 की तुलना में उनकी कुल संपत्ति में हल्की वृद्धि हुई है, हालांकि चल संपत्ति में कमी आई है। तेज प्रताप को सोने के आभूषणों का शौक है, उनके पास 200 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

शिक्षा और पारिवारिक विवरण

हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव इंटर (12वीं) पास हैं और उन्होंने पायलट ट्रेनिंग भी ली है। उनके हलफनामे में पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय दर्ज है, साथ ही यह भी उल्लेख है कि दोनों के बीच तलाक का मामला पटना पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है।

आपराधिक मामले और विवाद

तेज प्रताप यादव पर कुल आठ आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि, वे किसी भी मामले में अब तक दोषी नहीं ठहराए गए हैं। राजनीतिक विरोधियों पर तीखे बयान और सोशल मीडिया पर सक्रियता के कारण वे हमेशा चर्चा में रहते हैं।

बिहार चुनाव की स्थिति

बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर 2025 को दो चरणों में होने हैं। तेज प्रताप का महुआ से उतरना चुनाव को नया मोड़ दे रहा है। जनता की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या तेज प्रताप एक बार फिर जनता का दिल जीत पाएंगे, या लालू परिवार की यह सीट इतिहास बन जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।