दिल्ली में कहां मिलेंगे ग्रीन पटाखे? सभी जिलों की दुकानों की पूरी लिस्ट जारी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (19 October 2025): दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली में पटाखों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त अपील को स्वीकार करते हुए 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है। चीफ जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने यह राहत इसलिए दी ताकि लोगों की पारंपरिक खुशियों में संतुलन बना रहे और प्रदूषण भी न बढ़े। कोर्ट के इस फैसले के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है और अधिकतर लोग जानना चाहते हैं कि ग्रीन पटाखे कहां से खरीदे जा सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने 168 दुकानों को दिया लाइसेंस
दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 168 दुकानदारों को लाइसेंस जारी किए हैं। कुल 188 आवेदन आए थे जिनमें से जांच और सुरक्षा मानकों के बाद इन्हें मंजूरी दी गई। इन दुकानों पर केवल एनवायरनमेंट-फ्रेंडली, कम धुआं और कम शोर वाले ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे। नॉर्थ जिले में 18, सेंट्रल में 3, ईस्ट में 25, नॉर्थ ईस्ट में 21, शाहदरा में 26, आउटर नॉर्थ में 10, रोहिणी में 12, नॉर्थ वेस्ट में 9, साउथ वेस्ट में 8, साउथ में 11, साउथ ईस्ट में 4, वेस्ट में 10, द्वारका में 10 और आउटर जिले में 1 दुकान को अनुमति दी गई है।
शाहदरा और नॉर्थ ईस्ट में सबसे अधिक दुकानें
शाहदरा और नॉर्थ ईस्ट जिले में ग्रीन पटाखों की सबसे अधिक दुकानें खोली गई हैं। शाहदरा में 26 स्थानों पर बिक्री की अनुमति दी गई है, जिनमें गीता कॉलोनी, झिलमिल कॉलोनी, रशीद मार्केट, मंडोली मार्केट, कृष्णा नगर और दिलशाद गार्डन जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं। वहीं, नॉर्थ ईस्ट जिले में 21 जगहों पर दुकानें हैं। जिसमें सीलमपुर, मौजपुर, करावल नगर, सोनिया विहार और गढ़ी मेंडू जैसे इलाकों में पटाखे खरीदने की सुविधा दी गई है। सभी दुकानों पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की गाइडलाइंस के अनुरूप उत्पाद बेचे जा रहे हैं।
उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में भी दुकानें सक्रिय
नॉर्थ दिल्ली में कुतुब रोड, सदर बाजार, शक्ति नगर और शास्त्री नगर में कई लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर बिक्री शुरू हो गई है। नॉर्थ वेस्ट में पीतमपुरा, त्रिनगर, जीटीबी नगर और वजीरपुर जैसे प्रमुख इलाकों में ग्रीन पटाखों के आउटलेट खोले गए हैं। वहीं द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के हिस्सों में उत्तम नगर, भगवती गार्डन और जीवन पार्क जैसे इलाकों में भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। रोहिणी जिले में सेक्टर 6, 7, 9 और 24 की मार्केट्स में डीडीए लाइसेंसशुदा दुकानों पर ग्रीन पटाखों की बिक्री जारी है।
प्रशासन ने की कड़ी निगरानी की व्यवस्था
दिल्ली सरकार ने सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर ही बिक्री हो। किसी भी गैरकानूनी या पारंपरिक पटाखे की बिक्री पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारी रैंडम निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुकानों में केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखे ही बेचे जा रहे हैं। उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा और पर्यावरण के संतुलन की अपील
सरकार और पर्यावरण विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि दिवाली पर ग्रीन पटाखों का सीमित उपयोग करें और पर्यावरण की रक्षा में सहयोग दें। बच्चों को केवल खुले और सुरक्षित स्थानों पर ही पटाखे जलाने की अनुमति दें और पानी या बालू पास में रखें। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने यह भी कहा है कि इस बार उपलब्ध ग्रीन पटाखे 30% कम धुआं और 40% कम शोर उत्पन्न करते हैं। यानी यह दिवाली परंपरा और पर्यावरण के बीच संतुलन का उत्सव होगी जहां रोशनी होगी, पर हवा में ज़हर नहीं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।