GREATER NOIDA News (19/10/2025): दनकौर कस्बे में बंदरों का आतंक लगातार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। शनिवार शाम को बंदर की हरकत ने एक बार फिर बड़ी अनहोनी होते-होते टाल दी। दनकौर कोतवाली में तैनात दरोगा आशीष कुमार तिवारी उस वक्त गंभीर हादसे का शिकार होते-होते बच गए, जब एक बंदर ने तीसरी मंजिल से उन पर ईंट फेंक दी। ईंट सीधा उनके सिर पर लगी, लेकिन हेलमेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गई।
घटना उस समय हुई जब दरोगा तिवारी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाइक से कस्बे के एक मोहल्ले से गुजर रहे थे, तभी एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बैठे बंदर ने अचानक ईंट उठा कर नीचे फेंक दी। ईंट हेलमेट से टकराई और उछलकर उनके कंधे पर लगी, जिससे उन्हें चोट पहुंची। हादसे के बाद दरोगा ने नजदीकी अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार कराया।
हादसे में दरोगा का हेलमेट टूट गया, जो यह दर्शाता है कि वार कितना जोरदार था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बे में पिछले कुछ महीनों से बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। ये बंदर राह चलते लोगों पर न केवल झपटते हैं बल्कि कई बार घरों की छतों और गलियों में ईंट-पत्थर फेंककर भी चोट पहुंचा चुके हैं।
निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बंदरों के इस बढ़ते आतंक से लोग भयभीत हैं और शाम के बाद घरों से निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और कस्बे में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।