दिल्ली में एमसीडी की बड़ी पहल: QR कोड और ऐप से पार्किंग शुल्क का कर सकेंगे भुगतान
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (18 October 2025): राजधानी दिल्ली में पार्किंग से जुड़ी अव्यवस्था और अधिक शुल्क वसूली की शिकायतों को खत्म करने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक नई डिजिटल व्यवस्था लागू की है। अब वाहन चालकों को पार्किंग में प्रवेश या निकासी के दौरान किसी कर्मचारी से बातचीत की ज़रूरत नहीं होगी। एमसीडी ने QR कोड आधारित पार्किंग शुल्क भुगतान प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत वाहन चालक QR कोड स्कैन करके पार्किंग में प्रवेश करेंगे और मोबाइल एप के ज़रिए शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। इसका पायलट प्रोजेक्ट रामलीला मैदान पार्किंग से शुरू किया गया है।
एमसीडी की लाभकारी परियोजना सेल समिति के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता और उपायुक्त राजीव कुमार ने इस पहल की शुरुआत की। अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना फिलहाल 15 दिनों तक ट्रायल के तौर पर चलेगी। इस अवधि में मिली प्रतिक्रिया और तकनीकी सुझावों के आधार पर इसे सुधारकर चरणबद्ध तरीके से दिल्ली की सभी चार सौ से अधिक पार्किंग स्थलों पर लागू किया जाएगा। एमसीडी को उम्मीद है कि इससे पार्किंग शुल्क में पारदर्शिता बढ़ेगी और तय दर से ज़्यादा वसूली की शिकायतें बंद होंगी।
एमसीडी के अनुसार, नई प्रणाली में नागरिक को पार्किंग में प्रवेश करते समय अपने वाहन का नंबर डालना होगा और निकलते समय QR कोड स्कैन कर भुगतान करना होगा। भुगतान के दो विकल्प होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑनलाइन भुगतान के लिए किसी भी UPI एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस व्यवस्था के लिए एमसीडी ने अपना मोबाइल एप ‘MCD की पट्टी’ लॉन्च किया है, जिसे लोग Google Play Store से डाउनलोड कर सकेंगे। इस एप में पार्किंग नंबर डालते ही शुल्क की पूरी जानकारी और भुगतान विकल्प दिखाई देगा।
एमसीडी ने ठेकेदारों पर भी सख्ती दिखाई है। निगम ने स्पष्ट किया है कि हर पार्किंग स्थल पर एमसीडी द्वारा प्रदत्त QR कोड को प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। यदि किसी पार्किंग ठेकेदार ने QR कोड नहीं लगाया या उसमें छेड़छाड़ की, तो उसकी शिकायत मिलने पर ठेका तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। हाल ही में तय दर से अधिक शुल्क वसूलने पर एमसीडी ने चांदनी चौक और लाजपत नगर सहित कई पार्किंग ठेकेदारों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
एमसीडी की अधिसूचना के अनुसार, कार पार्किंग शुल्क एक से चार घंटे के लिए 20 रुपये प्रति घंटा, पाँच से 24 घंटे के लिए 100 रुपये, जबकि मासिक पास 2,000 रुपये (दिन-रात) का होगा। वहीं, मोटरसाइकिलों के लिए शुल्क एक से चार घंटे तक 10 रुपये प्रति घंटा, पाँच से 24 घंटे तक 50 रुपये, और मासिक पास 1,000 रुपये (दिन-रात) निर्धारित किया गया है। इस डिजिटल प्रणाली के लागू होने से दिल्ली में पार्किंग प्रबंधन को स्मार्ट, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में एमसीडी ने एक बड़ा कदम उठाया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।