निज़ामुद्दीन स्टेशन पर वंदे भारत के कैटरिंग कर्मचारियों में भिड़ंत, IRCTC ने सेवा प्रदाता पर ₹5 लाख जुर्माना ठोका

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (17 October 2025): राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब वंदे भारत एक्सप्रेस के IRCTC कैटरिंग कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। स्टेशन परिसर में हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कर्मचारी एक-दूसरे पर कूड़ेदान फेंकते, चमड़े की बेल्ट लहराते और जोरदार बहस करते नजर आ रहे हैं। आसपास मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखाई दिए, लेकिन झगड़ा कुछ मिनटों तक चलता रहा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल झड़प का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में कर्मचारियों के बीच कार्य विभाजन या ड्यूटी शेड्यूल को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। आरपीएफ अधिकारियों ने मौके से चार कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

IRCTC ने जताई सख़्त नाराज़गी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाया है। जारी बयान में संस्था ने कहा कि “मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।” आरपीएफ अधिकारियों के सहयोग से सेवा प्रदाता के चार कर्मचारियों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। साथ ही, चारों के पहचान पत्र तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय कर दिए गए हैं और उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है।

सेवा प्रदाता पर ₹5 लाख जुर्माना, अनुबंध पर खतरा

घटना के बाद IRCTC ने संबंधित सेवा प्रदाता को अनुबंध समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही ₹5 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है। IRCTC अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं रेलवे की साख को नुकसान पहुंचाती हैं और भविष्य में किसी भी तरह की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।