IIA नोएडा चैप्टर द्वारा “दीपोत्सव 2.0” का भव्य आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News (15/10/2025): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) नोएडा चैप्टर द्वारा “दीपोत्सव 2.0” का भव्य आयोजन आज बुधवार सायं शौर्य बैंक्वेट, सेक्टर-73 नोएडा में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर के चेयरमैन नवीन गुप्ता एवं वरिष्ठ अतिथियों द्वारा गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके उपरांत, उपस्थित अतिथियों ने दिल्ली की प्रसिद्ध चाट, मनमोहक गीत-संगीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।

अपने समापन उद्बोधन में चेयरमैन नवीन गुप्ता ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “दीपोत्सव 2.0 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उद्यमियों की एकता, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है।”
इस अवसर पर नगर के अनेक वरिष्ठ उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न आईआईए चैप्टरों के प्रतिनिधि, प्रेस एवं मीडिया सदस्य सहित लगभग 800 से अधिक अतिथियों ने सपरिवार भाग लिया और एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स ने मंच से अपनी सेवाओं एवं उत्पादों का परिचय दिया और सभी को दीपोत्सव की बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर चेयरमैन नवीन गुप्ता, वाइस चेयरमैन निर्मल कांत गोयल, सचिव साहिल कुमार, कोषाध्यक्ष सी.ए. मनीष गुप्ता, रामनगर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना, आईआईए गौतमबुद्ध नगर के फाउंडर चेयरमैन अश्वनी महेंद्रु और एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।