एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स 2025 का भव्य आयोजन ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में
ग्रेटर नोएडा, 15 अक्टूबर 2025: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा आयोजित जोनल स्पोर्ट्स 2025 का आयोजन इस वर्ष ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित खेल महोत्सव में गौतम बुद्ध नगर जिले के 25 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने जा रहे हैं।
इस खेल महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कॉलेज परिसर में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के वाइस चेयरमैन सोहेल चड्ढा जी होंगे, जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
प्रतियोगिताओं में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी सहित अन्य प्रमुख खेल शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना तथा टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है।
ITS इंजीनियरिंग कॉलेज ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।