National News (14/10/2025): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक बार फिर विवादों के घेरे में है। 2017 में हुए एसएससी सीजीएल परीक्षा घोटाले के बाद जुलाई 2025 में आयोजित चयन पद चरण-13 परीक्षा में भी गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इस बार परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों, परीक्षा केंद्रों के अचानक रद्द होने और प्रबंधन में लापरवाही के चलते देशभर में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
2017 में एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर पेपर लीक और धांधली के आरोप लगे थे। यह विवाद तब शुरू हुआ जब 5 से 24 अगस्त 2017 तक आयोजित टियर-1 परीक्षा के बाद अक्टूबर में आयोग ने कट-ऑफ में बदलाव करते हुए 40,000 अतिरिक्त उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए पात्र घोषित किया। 21 फरवरी 2018 को टियर-2 परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र और उत्तर सोशल मीडिया पर लीक हो गए, और जांच में खुलासा हुआ कि रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके नकल की गई थी। इसके बाद मार्च 2018 में छात्रों ने दिल्ली में एसएससी मुख्यालय के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2018 में सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी और परीक्षा को “दागी” बताया। हालांकि, मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया लेकिन मामला आपराधिक अदालत को सौंप दिया।
अब 2025 में फिर एक बार एसएससी विवादों में घिर गया है। जुलाई 2025 में चयन पद चरण-13 परीक्षा में व्यापक स्तर पर तकनीकी खामियां सामने आईं, कई केंद्रों पर परीक्षा बीच में रद्द करनी पड़ी, जिससे उम्मीदवारों में गहरा असंतोष फैल गया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए देशभर में प्रदर्शन किए। बढ़ते विरोध को देखते हुए एसएससी ने घोषणा की कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 14 अक्टूबर 2025 को पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लगातार सामने आ रहे इन विवादों ने एसएससी की परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब मांग कर रहे हैं कि आयोग अपनी परीक्षा प्रणाली में सुधार करे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
डिस्क्लेमर: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित /विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।