कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम, पीएम मोदी ने की दो प्रमुख योजनाओं की शुरुआत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (11 October 2025): दीवाली से ठीक पहले देश के किसानों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी ₹42,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि भारत को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने दो प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की भी शुरुआत की, जिनकी कुल लागत ₹35,440 करोड़ है।

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की विशेषताएं

इस योजना की लागत ₹24,000 करोड़ रखी गई है, जिसका उद्देश्य देशभर में कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, टिकाऊ खेती के तरीकों को अपनाना और भंडारण सुविधाओं में सुधार लाना है। इसके तहत चयनित 100 जिलों में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा तथा किसानों को लघु और दीर्घकालिक ऋण की सुविधा सरलता से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से गांवों के स्तर पर फसलोत्तर प्रबंधन और कृषि अवसंरचना विकास को नई दिशा मिलेगी।

Representative Image

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से बढ़ेगी पैदावार

प्रधानमंत्री ने ₹11,440 करोड़ की लागत वाले दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत को दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत दालों की खेती के क्षेत्र का विस्तार, उत्पादकता स्तर में वृद्धि, तथा खरीद, भंडारण और प्रसंस्करण की मूल्य श्रृंखला को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि देश में प्रोटीन आधारित खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

पशुपालन, मत्स्य पालन और कृषि प्रसंस्करण को भी मिलेगा प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ₹5,450 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र (बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर), राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत असम में आईवीएफ लैब, मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र, तथा तेजपुर (असम) में मछली चारा संयंत्र शामिल हैं। इसके अलावा एकीकृत कोल्ड चेन, कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर, और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी नींव रखी गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

किसानों से संवाद और भविष्य की दिशा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर देशभर के दलहन उत्पादक किसानों से बातचीत की और उनकी सफलता की कहानियां सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में मूल्य श्रृंखला आधारित दृष्टिकोण को और मजबूत कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह पूरा कार्यक्रम किसान कल्याण, आधुनिक कृषि पद्धतियों और ग्रामीण अवसंरचना विकास के प्रति प्रधानमंत्री की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “भारत का किसान आत्मनिर्भर भारत का आधार है, और सरकार का हर कदम उसके जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में है।।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।