UPPCS Pre Exam के मद्देनजर नमो भारत ट्रेन सेवाओं का बदला समय, जान लें पूरी डिटेल्स

 

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (10 October 2025): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव किया है। अब दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ दक्षिण तक चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं सामान्य समय से दो घंटे पहले, यानी सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी।

रात 10 बजे तक जारी रहेंगी सेवाएं

NCRTC के अनुसार, इन सेवाओं का संचालन रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सामान्य दिनों में यह सेवा सुबह 8:00 बजे शुरू होती है, लेकिन परीक्षा दिवस पर विशेष व्यवस्था के तहत इसे पहले शुरू किया जा रहा है। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचकर यात्रा की योजना बनाएं ताकि भीड़ के कारण किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।