गौतमबुद्ध नगर में पंचायत मतदाता सूची पर उच्चस्तरीय समीक्षा — पारदर्शिता पर जोर
टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Buddh Nagar News (10 अक्टूबर 2025): त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (Three-Tier Panchayat Elections) के लिए निर्वाचक नामावली (Electoral Roll) के वृहद पुनरीक्षण अभियान (Comprehensive Revision Drive) की प्रगति की समीक्षा हेतु आज राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) राज प्रताप सिंह (Raj Pratap Singh) की अध्यक्षता में विकास भवन गौतम बुद्ध नगर के सभागार में मंडल स्तरीय बैठक (Divisional Level Meeting) संपन्न हुई।
बैठक में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत तथा बुलंदशहर (Bulandshahr) जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (ADMs), मुख्य विकास अधिकारी (CDOs) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण (Revision Process) की प्रगति, अब तक की कार्यवाही और आगामी कार्ययोजना (Action Plan) पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने कहा कि “पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) लोकतंत्र की आधारशिला हैं, अतः निर्वाचक नामावली की शुद्धता (Accuracy), पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना अनिवार्य है।”
उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं (Eligible Voters) के नाम जोड़ने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा अपात्र या डुप्लीकेट प्रविष्टियों (Duplicate Entries) को नियमानुसार शीघ्रता से हटाया जाए।
सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर (Gram Panchayat Level) पर नियुक्त सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर क्षेत्रीय सत्यापन (Field Verification) की नियमित निगरानी करें। निर्वाचक नामावली का प्रदर्शन, आपत्तियों का निस्तारण एवं अंतिम प्रकाशन (Final Publication) निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पारदर्शी ढंग से किया जाए।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों (District Magistrates) को निर्देशित किया कि वे अपने जनपदों में पुनरीक्षण कार्य की दैनिक समीक्षा (Daily Review) करें, प्रगति रिपोर्ट आयोग को भेजें तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग अपेक्षा करता है कि यह अभियान पूर्ण निष्ठा (Sincerity), पारदर्शिता (Transparency) और समयबद्धता (Timeliness) के साथ पूरा किया जाए ताकि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, सुव्यवस्थित (Orderly) और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकें।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक के समापन की घोषणा की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।