National News (09/10/2015): टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple Inc.) ने अपने नए मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) के रूप में साबिक खान की नियुक्ति की है। वे जैक विलियम की जगह यह पद संभालेंगे, जिन्होंने 2015 से कंपनी में COO के तौर पर कार्य किया था।
सूत्रों के अनुसार, साबिक खान को इस पद पर लगभग 200 करोड़ रुपये वार्षिक वेतन पैकेज दिया गया है, जो कि उनके पूर्ववर्ती जैक विलियम को मिलने वाले 191 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के अनुसार, यह नियुक्ति एप्पल के वैश्विक परिचालन को और मजबूत करने तथा सप्लाई चेन प्रबंधन को नई दिशा देने की रणनीति का हिस्सा है।
साबिक खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एप्पल के सप्लाई चेन विभाग में की थी और वर्षों के अनुभव व कुशल नेतृत्व के दम पर कंपनी में यह अहम मुकाम हासिल किया है।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने साबिक खान की नियुक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि “खान के अनुभव और समर्पण से कंपनी को संचालन और उत्पादन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।”
यह नियुक्ति एप्पल के लिए एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय मूल के पेशेवर को इतने उच्च पद पर जिम्मेदारी दी गई है।
डिस्क्लेमर: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित /विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।