मेडिकल डिवाइसेज पार्क का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जानें कब तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (09/10/2025): भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग (Department of Pharmaceuticals) के सचिव अमित अग्रवाल (IAS) तथा संयुक्त सचिव अमन शर्मा ने गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों और आगामी योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क में यमुना प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 350 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित हो रहे इस पार्क में अब तक 101 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। भारत सरकार और यमुना प्राधिकरण के सहयोग से देश में मेडिकल उपकरण विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण (Presentation) दिया। उन्होंने बताया कि पार्क में विकसित की जा रही कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ (CSF) जैसे टेस्टिंग लैब, डिजाइन और प्रोटोटाइपिंग सेंटर, बायोकम्पैटिबिलिटी टेस्टिंग लैब आदि का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि गामा रेडिएशन सेंटर का कार्य मई 2027 तक पूर्ण होगा।

समीक्षा के दौरान सचिव अमित अग्रवाल ने प्राधिकरण और संबंधित कंसल्टेंट्स को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा किया जाए तथा सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों (International Norms) के अनुरूप विकसित हों। उन्होंने सुझाव दिया कि मेडिकल डिवाइसेज पार्क को केवल एक औद्योगिक क्षेत्र न बनाकर, एक समग्र मेडिकल टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित किया जाए, जिसमें मेडिकल एजुकेशन, टेक्निकल ट्रेनिंग, टेस्टिंग और रिसर्च के विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाए।
अमित अग्रवाल ने कहा कि, इस पार्क को एक मजबूत ईकोसिस्टम में तब्दील करने के लिए आईआईटी कानपुर जैसी अग्रणी तकनीकी संस्थाओं को इसमें साझेदार बनाया जा सकता है। इससे हम बदलती तकनीक, एआई और इनोवेशन के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास का लाभ उठा सकेंगे।

बैठक के उपरांत सचिव एवं संयुक्त सचिव ने साइट विजिट कर निर्माणाधीन कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी बिल्डिंग्स का निरीक्षण किया और भौतिक प्रगति का जायजा लिया। समीक्षा बैठक में प्रवीण मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मेडिकल डिवाइस प्रमोशन काउंसिल; राजेंद्र भाटी, जीएम परियोजना; स्मिता सिंह, एजीएम; तथा विभिन्न मेडिकल डिवाइस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अधिकारियों का यह दौरा मेडिकल डिवाइसेज पार्क को देश में हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग (HealthCare Manufacturing) के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पार्क आने वाले वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ (Make In India) मिशन को नई गति देगा और भारत को मेडिकल उपकरण निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।