एडवोकेट राकेश किशोर की SCBA से सदस्यता रद्द, अनुशासनहीन व्यवहार पर सख्त एक्शन
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (09 October 2025): सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) की कार्यकारी समिति ने एडवोकेट राकेश किशोर के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनकी अस्थायी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। समिति ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में कहा कि 6 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई की अदालत के भीतर अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा किया गया आचरण बेहद आपत्तिजनक और अनुशासनहीन था।
समिति ने इस घटना को “गंभीर कदाचार” करार देते हुए कहा कि इस प्रकार का “अशोभनीय, असंयमित और अव्यवस्थित व्यवहार” न केवल एक अधिवक्ता के पेशेवर आचरण के विरुद्ध है, बल्कि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता, कोर्ट की गरिमा और बार एवं बेंच के बीच वर्षों से स्थापित पारस्परिक सम्मान के संबंधों पर सीधा प्रहार है।
कार्यकारी समिति ने विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद कहा कि ऐसे व्यक्ति का सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की अस्थायी सदस्यता में बने रहना संगठन की गरिमा और अनुशासन के विपरीत होगा। इस आधार पर समिति ने निर्णय लिया कि अधिवक्ता राकेश किशोर (नामांकन संख्या D/1647/2009, दिनांक 07.08.2009) की सदस्यता संख्या K-01029/RES दिनांक 27.07.2011 तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
इसके साथ ही, एससीबीए द्वारा उन्हें जारी किया गया सदस्यता कार्ड निरस्त एवं जब्त कर लिया गया है। एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि राकेश किशोर को जारी की गई प्रॉक्सिमिटी एक्सेस कार्ड भी तुरंत रद्द की जाए।
एससीबीए ने यह भी निर्णय लिया है कि इस निर्णय की सूचना बार के सभी सदस्यों और संबंधित प्राधिकारियों को रिकॉर्ड हेतु भेजी जाएगी।
कार्यकारी समिति ने अंत में कहा कि एसोसिएशन न्यायपालिका की गरिमा, वकालत पेशे के सम्मान और संविधान में निहित अनुशासन, सम्मान एवं स्वतंत्रता के मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।