जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय, एनकोर्ड समिति की बैठक में सख्त निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (09/10/2025): गौतमबुद्ध नगर जनपद को नशा एवं अवैध शराब मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम (District Magistrate Medha Roopam) की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (NCORD) के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे और अवैध शराब के प्रभावी नियंत्रण को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा की गई तथा विशेष प्रवर्तन अभियान के संचालन हेतु समिति का गठन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि नशे की समस्या केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की संरचना और सुरक्षा दोनों को प्रभावित करती है। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय और सहयोग के माध्यम से जनपद में नशे के विरुद्ध ठोस, प्रभावी और समयबद्ध कदम उठाए जाएं।
डीएम ने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों के नियमित निरीक्षण के लिए अधिकारी टीमें गठित की जाएं, जो समय-समय पर निरीक्षण कर संचालन की गुणवत्ता और मानकों की जांच करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान को और व्यापक एवं प्रभावी बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि यह अभियान जन-जन तक पहुंचे।
जिलाधिकारी ने शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों और पीजी आवासों में औचक निरीक्षण कराने, “नशा मुक्त परिसर” का शपथ पत्र लेने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिकतम प्रचारित किया जाए, ताकि लोगों में जागरूकता और सतर्कता दोनों बढ़ें।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उप जिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में निगरानी और कार्रवाई करेंगी।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त माफियाओं और तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीमावर्ती इलाकों, राष्ट्रीय और राज्य मार्गों, ढाबों, पुराने कारखानों, बंद फैक्ट्रियों, आरओ प्लांट, नदी तटों और संदिग्ध स्थलों पर औचक छापेमारी की जाएगी। दुकानों के बारकोड और क्यूआर कोड की जांच, ओवररेट बिक्री की रोकथाम हेतु रैंडम टेस्ट परचेज, सीसीटीवी निगरानी और नमूनों की प्रयोगशाला जांच जैसी कार्यवाहियां की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब के सेवन से होने वाले घातक प्रभावों, विशेषकर मिथाइल अल्कोहल से अंधापन और मृत्यु के जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पोस्टर, हैंडबिल, समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आम जनता को अवैध शराब की सूचना गोपनीय रूप से देने के लिए टोल फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 का भी प्रचार किया जाएगा।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब और नशा मुक्ति दोनों ही प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं हैं। सभी विभाग मिलकर, समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ताकि गौतमबुद्ध नगर को “नार्कोटिक्स एवं अवैध अल्कोहल फ्री जिला” बनाया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी श्वेता खुराना, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।