मणिपुर में जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला: कांग्रेस सांसद ने कर दी बड़ी मांग
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (08 अक्टूबर, 2025): कांग्रेस ने मणिपुर में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। पार्टी के मणिपुर से सांसद डॉ. अंगोमचा बिमोल अकोइजम ने खुलासा किया कि जल शक्ति मंत्रालय के आंकड़ों में राज्य के 80% ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन (tap connection) देने का दावा किया गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।
AICC मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. अकोइजम ने बताया कि उन्होंने स्वयं कई गांवों का दौरा कर सरकारी दावों की सत्यता जांची। उनके मुताबिक, जिन इलाकों में रिपोर्ट के अनुसार काम पूरा दिखाया गया था, वहां न तो पाइप बिछाए गए थे और न ही किसी घर में नल से पानी आ रहा था। उन्होंने कहा, “सरकार दावा करती है कि हर घर नल से जल पहुंच गया, जबकि वास्तव में अब जाकर पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ है।”
डॉ. अकोइजम ने कहा कि यह “डेटा मैनिपुलेशन (data manipulation) और फंड्स की गड़बड़ी (fund misappropriation)” का गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मणिपुर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (Public Interest Litigation – PIL) दाखिल की है, जिसमें जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की कोर्ट-निगरानी में जांच, जिलेवार ऑडिट और वास्तविक नल कनेक्शन की पुष्टि की मांग की गई है।
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य जब हिंसा और अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, उसी समय विकास योजनाओं के नाम पर जनता के साथ धोखा किया गया। उन्होंने मांग की कि “सुरक्षित पेयजल (safe drinking water)” को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी जाए और हर घर में कम से कम दो घंटे की नल जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।