पत्रकार समाज के सुपरमैन, पुलिस न्याय की ढाल: सीपी लक्ष्मी सिंह, गौतमबुद्ध नगर

मेघा राजपूत, संवादाता, टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (07/10/2025): “समाज तभी सुरक्षित और सशक्त बनता है जब पत्रकारों की कलम सच की आवाज बने और पुलिस की वर्दी न्याय का ढाल।” यह बात गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गलगोटिया कॉलेज में आयोजित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “मैं सभी पत्रकार बंधुओं को सुपरमैन मानती हूं।”

लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें लिखने का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज को दिशा देने का एक सशक्त जरिया है। उन्होंने मंच से उपस्थित पत्रकारों और जर्नलिज्म के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी भविष्य के सुपरमैन हैं। आपको समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। जिंदगी में कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएं और गलतफहमियों से दूर रहें, क्योंकि आपकी इमेज ही आपका परिचय होती है और वही आपको जीवनभर आगे बढ़ाती है।”

अपने अनुभव साझा करते हुए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, “लोग कहते हैं कि लक्ष्मी सिंह बहुत टफ ऑफिसर हैं, जो जाड़ा, गर्मी या बरसात — हर मौसम में लाठियां बरसा लेती हैं, गोलियां चला लेती हैं। दरअसल, जब काम आपके खून में रम जाता है, तो आप वर्कहॉलिज़्म के कल्चर को आत्मसात कर लेते हैं। फिर आपको अच्छा काम करने की भूख लगती है, एक कीड़ा होता है जो आपको सोने नहीं देता।” उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से किया गया कार्य ही व्यक्ति को विशिष्ट बनाता है।

सीपी ने यह भी कहा कि समाज में विश्वास और सुरक्षा तभी संभव है जब पत्रकार और पुलिस दोनों अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं। “अगर हम सब अपना काम निष्ठा और समर्पण से करें, तो निश्चित ही भारत एक विकसित और विश्वगुरु राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा।”

कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और पत्रकारों ने भी लक्ष्मी सिंह के प्रेरक विचारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों से संवाद करने से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्य की समझ भी गहरी होती है।

आपका क्या मानना है?

क्या आप कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बातों से सहमत हैं? हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय ज़रूर बताएं —
एक पत्रकार और पुलिस अधिकारी कैसा होना चाहिए, और उनका समाज व देश के प्रति क्या कर्तव्य है — अपनी सोच साझा करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।